ETV Bharat / state

कांकेर के सरकारी हॉस्टल में छात्रा गर्भवती, घटना को दबाने कराया गर्भपात, जांच के आदेश - Kanker News - KANKER NEWS

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सरकारी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा के गर्भवती होने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि घटना को छुपाने के लिए उसका गर्भपात कराया गया है. सूचना मिलने पर कांकेर कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षिका को हटाया है. साथ ही पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर दो दिनों में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

Chhotebethiya Village of KANKER
कांकेर का सरकारी आवासीय विद्यालय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 14, 2024, 10:48 AM IST

कांकेर : जिले के पखांजुर स्थित सरकारी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा गर्भवती हो गई और मामले को छुपाने के लिए उसे गर्भपात कराया गया,. अधिकारियों ने एक शिकायत की जांच के आदेश दिए हैं कि शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ग्रामीणों ने की शिकायत हुआ खुलासा : छोटे बेठिया गांव के सरपंच और निवासियों ने शुक्रवार को स्थानीय विधायक विक्रम उसेंडी से इस घटना की शिकायत की. जिसके बाद उन्होंने कांकेर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर को इसकी जानकारी दी. अंतागढ़ विधायक उसेंडी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उन्होंने बांदे क्षेत्र का दौरा किया, जहां एक ग्रामीण ने छोटे बेठिया में लड़कियों के लिए आवासीय विद्यालय के छात्रावास के अधीक्षक के बारे में शिकायत की थी. उसेंडी ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर कलेक्टर से बात की और उनसे आरोपों की जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.

छात्रावास अधीक्षिका पर गंभीर आरोप : छोटे बेठिया के ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि एक छात्रा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गर्भवती कर दिया और मामले को दबाने के लिए उसका गर्भपात करा दिया. यह आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने छात्रावास अधीक्षिका को हटाने की मांग की है.

शिकायत के अनुसार, महिला छात्रावास अधीक्षक कथित तौर पर अपनी मर्जी से छात्रावास चला रही थी. हॉस्टल में रहने वालों को अपने लिए काम करने को मजबूर कर रही थी. छात्रावास अधीक्षक, जिसे छात्रावास में रात भर रुकना होता है, वह अपने घर में सोती थी और लड़कियों को एक महिला कर्मचारी के साथ छोड़ देती थी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि छात्रावास अधीक्षिका हॉस्टल में रहने वालों को धर्म परिवर्तन कराने के लिए चर्च भेजती थी.

जांच के लिए बनाई समिति, अधीक्षिका को हटाया : कांकेर जिले के कलेक्टर ने पखांजूर क्षेत्र के एसडीएम अंजोर सिंह पैकरा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति बनाई है. कलेक्टर ने समिति को दो दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. इसके साथ ही शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक विनीता कुजूर को निलंबित कर दिया और एक नया अधीक्षक नियुक्त किया है.

(पीटीआई)

लव मैरिज कराने के चक्कर में पहुंच गए सलाखों के पीछे, प्रेमी समेत 5 गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला - Kawardha Rape Case
रायगढ़ में जंगली हाथी का आतंक, महुआ बीनने गए ग्रामीण को कुचलकर मारा - ELEPHANT ATTACK
छत्तीसगढ़ में लाल आतंक पर लगाम, बीजापुर में एक लाख के इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार - Bijapur Naxal News

कांकेर : जिले के पखांजुर स्थित सरकारी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा गर्भवती हो गई और मामले को छुपाने के लिए उसे गर्भपात कराया गया,. अधिकारियों ने एक शिकायत की जांच के आदेश दिए हैं कि शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ग्रामीणों ने की शिकायत हुआ खुलासा : छोटे बेठिया गांव के सरपंच और निवासियों ने शुक्रवार को स्थानीय विधायक विक्रम उसेंडी से इस घटना की शिकायत की. जिसके बाद उन्होंने कांकेर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर को इसकी जानकारी दी. अंतागढ़ विधायक उसेंडी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उन्होंने बांदे क्षेत्र का दौरा किया, जहां एक ग्रामीण ने छोटे बेठिया में लड़कियों के लिए आवासीय विद्यालय के छात्रावास के अधीक्षक के बारे में शिकायत की थी. उसेंडी ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर कलेक्टर से बात की और उनसे आरोपों की जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.

छात्रावास अधीक्षिका पर गंभीर आरोप : छोटे बेठिया के ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि एक छात्रा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गर्भवती कर दिया और मामले को दबाने के लिए उसका गर्भपात करा दिया. यह आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने छात्रावास अधीक्षिका को हटाने की मांग की है.

शिकायत के अनुसार, महिला छात्रावास अधीक्षक कथित तौर पर अपनी मर्जी से छात्रावास चला रही थी. हॉस्टल में रहने वालों को अपने लिए काम करने को मजबूर कर रही थी. छात्रावास अधीक्षक, जिसे छात्रावास में रात भर रुकना होता है, वह अपने घर में सोती थी और लड़कियों को एक महिला कर्मचारी के साथ छोड़ देती थी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि छात्रावास अधीक्षिका हॉस्टल में रहने वालों को धर्म परिवर्तन कराने के लिए चर्च भेजती थी.

जांच के लिए बनाई समिति, अधीक्षिका को हटाया : कांकेर जिले के कलेक्टर ने पखांजूर क्षेत्र के एसडीएम अंजोर सिंह पैकरा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति बनाई है. कलेक्टर ने समिति को दो दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. इसके साथ ही शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक विनीता कुजूर को निलंबित कर दिया और एक नया अधीक्षक नियुक्त किया है.

(पीटीआई)

लव मैरिज कराने के चक्कर में पहुंच गए सलाखों के पीछे, प्रेमी समेत 5 गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला - Kawardha Rape Case
रायगढ़ में जंगली हाथी का आतंक, महुआ बीनने गए ग्रामीण को कुचलकर मारा - ELEPHANT ATTACK
छत्तीसगढ़ में लाल आतंक पर लगाम, बीजापुर में एक लाख के इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार - Bijapur Naxal News
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.