ETV Bharat / state

जमीन घोटाला मामले में कांके के सीओ नहीं पहुंचे ईडी ऑफिस, एजेंसी ने किया सत्यापन, वजह निकला सच - land scam case - LAND SCAM CASE

Kanke CO. रांची जमीन घोटाला मामले में ईडी की जांच जारी है. सोमवार को पूछताछ के लिए कांके सीओ को बुलाया गया था. लेकिन उन्होंने अपने रिश्तेदार की शादी की वजह समय मांगा है.

LAND SCAM CASE
ईडी ऑफिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 16, 2024, 7:45 AM IST

रांचीः जमीन घोटाला मामले में कांके के सीईओ जयकुमार राम सोमवार को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. उन्होंने अपनी भतीजी की शादी का हवाला देते हुए वक्त की मांग की. एजेंसी ने जब उनके आग्रह का सत्यापन किया तो बात सही निकली. वह गिरिडीह में अपनी भतीजी की शादी में व्यस्त हैं. अब ईडी ने शादी संपन्न करा कर रांची लौटते ही ऑफिस आने को कहा है.

दरअसल, कांके क्षेत्र में भी कागजात की हेरा फेरी कर जमीन की खरीद बिक्री हुई है. जिसमें व्यापक स्तर पर मनी लांड्रिंग की बात सामने आ रही है. इस मामले में एजेंसी कमलेश सिंह को एक के बाद एक समान जारी कर पूछताछ के लिए बुला रही है. इससे पहले हुई पूछताछ में सीओ जयकुमार राम स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने 17 जमाबंदी अपने लॉगिन से डिलिट कर दिया था. 21 जून को कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी के बाद जमाबंदी के रिकार्ड को डिलिट किया गया था.

कांके में जमीन की बिक्री में अनियमितता के मामले में कांके अंचल के एक कंप्यूटर ऑपरेटर की भूमिका भी संदिग्ध है. एजेंसी सूत्रों के मुताबिक जमीन माफिया कमलेश सिंह से संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर लाभान्वित हुआ है. क्योंकि अंचल के कई लोगों के साथ कमलेश की लगातार बातचीत होती थी. वह कई पुलिस वालों के भी संपर्क में था. सीडीआर के जरिए ईडी को इसकी जानकारी मिल चुकी है. लिहाजा, कांके के सीईओ जयकुमार राम से पूछताछ के दौरान कई दूसरे रसूखदारों पर से पर्दा उठने की संभावना है. इस सिंडिकेट में कई बड़े लोगों के शामिल होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ेंः

रांचीः जमीन घोटाला मामले में कांके के सीईओ जयकुमार राम सोमवार को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. उन्होंने अपनी भतीजी की शादी का हवाला देते हुए वक्त की मांग की. एजेंसी ने जब उनके आग्रह का सत्यापन किया तो बात सही निकली. वह गिरिडीह में अपनी भतीजी की शादी में व्यस्त हैं. अब ईडी ने शादी संपन्न करा कर रांची लौटते ही ऑफिस आने को कहा है.

दरअसल, कांके क्षेत्र में भी कागजात की हेरा फेरी कर जमीन की खरीद बिक्री हुई है. जिसमें व्यापक स्तर पर मनी लांड्रिंग की बात सामने आ रही है. इस मामले में एजेंसी कमलेश सिंह को एक के बाद एक समान जारी कर पूछताछ के लिए बुला रही है. इससे पहले हुई पूछताछ में सीओ जयकुमार राम स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने 17 जमाबंदी अपने लॉगिन से डिलिट कर दिया था. 21 जून को कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी के बाद जमाबंदी के रिकार्ड को डिलिट किया गया था.

कांके में जमीन की बिक्री में अनियमितता के मामले में कांके अंचल के एक कंप्यूटर ऑपरेटर की भूमिका भी संदिग्ध है. एजेंसी सूत्रों के मुताबिक जमीन माफिया कमलेश सिंह से संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर लाभान्वित हुआ है. क्योंकि अंचल के कई लोगों के साथ कमलेश की लगातार बातचीत होती थी. वह कई पुलिस वालों के भी संपर्क में था. सीडीआर के जरिए ईडी को इसकी जानकारी मिल चुकी है. लिहाजा, कांके के सीईओ जयकुमार राम से पूछताछ के दौरान कई दूसरे रसूखदारों पर से पर्दा उठने की संभावना है. इस सिंडिकेट में कई बड़े लोगों के शामिल होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ेंः

जमीन घोटाला मामला: ईडी ने शेखर कुशवाहा को गिरफ्तार किया - Ranchi land scam case

जमीन घोटाला मामला: झामुमो नेता समेत चार को भेजा गया जेल, रिमांड पर गुरुवार को होगी सुनवाई - Ranchi land scam case

जमीन घोटाला मामला: ईडी ने जेएमएम नेता अंतु तिर्की सहित चार को किया गिरफ्तार, हुए कई खुलासे - Ranchi land scam case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.