ETV Bharat / state

बारिश के बाद कन्हर नदी उफान पर, एनीकट के खोले गए सारे गेट, निचली बस्तियों को किया गया अलर्ट - Ramanujganj Flood news

Kanhar river in spate after rain रामानुजगंज में लगातार हो रही बारिश से नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी एनीकेट के जलस्तर का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान अफसरों ने आनन फानन में एनीकेट के सभी गेट खोल दिए ताकि जलभराव की स्थिति न बनें. All gates of Anicut opened

All gates of Anicut opened
बारिश के बाद कन्हर नदी उफान पर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 1, 2024, 7:37 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 7:45 PM IST

रामानुजगंज : मॉनसून की शुरुआत होते ही बलरामपुर रामानुजगंज में झमाझम बारिश होने लगी है.बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं. जिले के नदी किनारे बसे हुए वॉर्डों में बारिश बढ़ते ही जलभराव की स्थिति होने लगती है. निचले इलाकों में बारिश का पानी तेजी से भरने लगता है.जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन की टीम ने एहतियातन नदी में बने एनीकट के गेट खोल दिए हैं. रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के नदी से सटे हुए निचले इलाकों और कुछ वॉर्डों में इससे जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी.

बारिश के बाद कन्हर नदी उफान पर (ETV Bharat Chhattisgarh)


जल संसाधन विभाग के अफसर ले रहे जायजा : कन्हर नदी पर बनाए गए एनीकेट के ऊपर से पानी बहने की जानकारी मिलने के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एनीकट पहुंचे.जहां दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनीकट में बने गेट को खोला गया.

''कन्हर नदी के बढ़ते जलस्तर के विषय पर जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ''भारी बारिश को देखते हुए एनीकेट के सभी गेटों को पूरी तरह से खोल दिया गया है.बैक वाटर के चलते कुछ मोहल्ले में जलभराव की स्थिति बन जाती है. वह समस्या न हो गेट खोलने के बाद पानी निकल जाएगा.'' - राजेन्द्र सिंह, एसडीओ, जल संसाधन विभाग

कन्हर नदी का जलस्तर बारिश में काफी बढ़ जाता है.जिसके कारण पानी एनीकट के ऊपर से ओव्हरफ्लो होने लगता है.पानी ओव्हरफ्लो होने से नगर पंचायत के निचली बस्तियों में तेजी से पानी भरता है.जिसके बाद वहां रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो जाता है.बारिश के दिनों में जंगली कीड़ों का भी खतरा पानी बढ़ने पर मंडराने लगता है. लिहाजा जलसंसाधन विभाग के अफसरों ने एनीकट के सारे गेट खोलकर पानी का स्तर कम किया है.ताकि पानी ना भरे.

रेल की पटरियां लेती हैं सांस, इंसानों की तरह घटती बढ़ती है लंबाई

भिलाई स्टील प्लांट की एक और उपलब्धि, पहली बार पानी में तैरने वाले सोलर पावर प्लांट की स्थापना
सांपों से आप भी रहते हैं परेशान तो ये उपाए देंगे 100 फीसदी समाधान - Sarguja is called Naglok

रामानुजगंज : मॉनसून की शुरुआत होते ही बलरामपुर रामानुजगंज में झमाझम बारिश होने लगी है.बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं. जिले के नदी किनारे बसे हुए वॉर्डों में बारिश बढ़ते ही जलभराव की स्थिति होने लगती है. निचले इलाकों में बारिश का पानी तेजी से भरने लगता है.जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन की टीम ने एहतियातन नदी में बने एनीकट के गेट खोल दिए हैं. रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के नदी से सटे हुए निचले इलाकों और कुछ वॉर्डों में इससे जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी.

बारिश के बाद कन्हर नदी उफान पर (ETV Bharat Chhattisgarh)


जल संसाधन विभाग के अफसर ले रहे जायजा : कन्हर नदी पर बनाए गए एनीकेट के ऊपर से पानी बहने की जानकारी मिलने के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एनीकट पहुंचे.जहां दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनीकट में बने गेट को खोला गया.

''कन्हर नदी के बढ़ते जलस्तर के विषय पर जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ''भारी बारिश को देखते हुए एनीकेट के सभी गेटों को पूरी तरह से खोल दिया गया है.बैक वाटर के चलते कुछ मोहल्ले में जलभराव की स्थिति बन जाती है. वह समस्या न हो गेट खोलने के बाद पानी निकल जाएगा.'' - राजेन्द्र सिंह, एसडीओ, जल संसाधन विभाग

कन्हर नदी का जलस्तर बारिश में काफी बढ़ जाता है.जिसके कारण पानी एनीकट के ऊपर से ओव्हरफ्लो होने लगता है.पानी ओव्हरफ्लो होने से नगर पंचायत के निचली बस्तियों में तेजी से पानी भरता है.जिसके बाद वहां रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो जाता है.बारिश के दिनों में जंगली कीड़ों का भी खतरा पानी बढ़ने पर मंडराने लगता है. लिहाजा जलसंसाधन विभाग के अफसरों ने एनीकट के सारे गेट खोलकर पानी का स्तर कम किया है.ताकि पानी ना भरे.

रेल की पटरियां लेती हैं सांस, इंसानों की तरह घटती बढ़ती है लंबाई

भिलाई स्टील प्लांट की एक और उपलब्धि, पहली बार पानी में तैरने वाले सोलर पावर प्लांट की स्थापना
सांपों से आप भी रहते हैं परेशान तो ये उपाए देंगे 100 फीसदी समाधान - Sarguja is called Naglok
Last Updated : Jul 1, 2024, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.