रामानुजगंज : मॉनसून की शुरुआत होते ही बलरामपुर रामानुजगंज में झमाझम बारिश होने लगी है.बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं. जिले के नदी किनारे बसे हुए वॉर्डों में बारिश बढ़ते ही जलभराव की स्थिति होने लगती है. निचले इलाकों में बारिश का पानी तेजी से भरने लगता है.जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन की टीम ने एहतियातन नदी में बने एनीकट के गेट खोल दिए हैं. रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के नदी से सटे हुए निचले इलाकों और कुछ वॉर्डों में इससे जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी.
जल संसाधन विभाग के अफसर ले रहे जायजा : कन्हर नदी पर बनाए गए एनीकेट के ऊपर से पानी बहने की जानकारी मिलने के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एनीकट पहुंचे.जहां दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनीकट में बने गेट को खोला गया.
''कन्हर नदी के बढ़ते जलस्तर के विषय पर जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ''भारी बारिश को देखते हुए एनीकेट के सभी गेटों को पूरी तरह से खोल दिया गया है.बैक वाटर के चलते कुछ मोहल्ले में जलभराव की स्थिति बन जाती है. वह समस्या न हो गेट खोलने के बाद पानी निकल जाएगा.'' - राजेन्द्र सिंह, एसडीओ, जल संसाधन विभाग
कन्हर नदी का जलस्तर बारिश में काफी बढ़ जाता है.जिसके कारण पानी एनीकट के ऊपर से ओव्हरफ्लो होने लगता है.पानी ओव्हरफ्लो होने से नगर पंचायत के निचली बस्तियों में तेजी से पानी भरता है.जिसके बाद वहां रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो जाता है.बारिश के दिनों में जंगली कीड़ों का भी खतरा पानी बढ़ने पर मंडराने लगता है. लिहाजा जलसंसाधन विभाग के अफसरों ने एनीकट के सारे गेट खोलकर पानी का स्तर कम किया है.ताकि पानी ना भरे.