ETV Bharat / state

कांगड़ा पुलिस ने की चिट्टा सप्लायर के घर में छापेमारी, चिट्टा, सोना-चांदी के आभूषण सहित कैश बरामद - KANGRA DURGS CASE

कांगड़ा पुलिस ने चिट्टा सप्लायर के घर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से चिट्टा, नकदी, सोने-चांदी के आभूषण बरामद किया.

कांगड़ा पुलिस ने चिट्टा सप्लायर के घर में की छापेमारी
कांगड़ा पुलिस ने चिट्टा सप्लायर के घर में की छापेमारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 5:37 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में आज सुबह ड्रग्स सप्लायर के घर पर छापेमारी की गई. इस दौरान आरोपी के घर से भारी मात्रा में चिट्टा, नकदी, सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए. मामले की जानकारी जिला कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने दी.

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा, "पुलिस थाना कांगड़ा के एसएचओ संजीव ने आज सुबह ड्रग्स सप्लायर के घर पर रेड डालकर चिट्टा, चांदी के आभूषण व नकदी के साथ गिरफ्तार किया. यह व्यक्ति ड्रग बेचने व उसे सप्लाई करने के मामले में काफी लंबे समय से कर रहा था और पुलिस ने इस पर नजर बनाकर रखी हुई थी. इस व्यक्ति के घर से 26.10 ग्राम हीरोइन 241.7 ग्राम सोना, जिसकी मार्किट वैल्यू 20 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, चांदी के 1.207 किलो 200 ग्राम आभूषण पुलिस ने जब्त किया है".

शालिनी अग्निहोत्री ने कहा, "इसके अलावा पुलिस ने 44,580 रुपये भी बरामद किए है. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. पुलिस जांच में यह बात भी निकाल कर सामने आ रही है कि इस व्यक्ति का कोई भी नॉन इनकम का सोर्स नहीं है. इस व्यक्ति के घर से जितने भी आभूषण व नकद पुलिस जब्त की है. जिसे आरोपी ने चिट्टे की तस्करी करके ही जाम की हुई थी".

कांगड़ा एसपी ने कहा, "इसके साथ ही पुलिस ने इस ड्रग्स सप्लायर के प्रॉपर्टी के पेपर भी सीज किए है. इस मामले को लेकर पुलिस थाना कांगड़ा के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी और उसी के तहत इस कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया है. आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा और इस ड्रग सप्लायर के अन्य कनेक्शन को भी पुलिस जल्द सुलझा लेगी.

एसपी अग्निहोत्री ने बताया कि जिला कांगड़ा में इस तरह के चिट्टे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी करवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पंजाब से हिमाचल पहुंच रहा अवैध नशा, आबकारी विभाग ने पकड़ा इलीगल बीयर से भरा ट्रक

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में आज सुबह ड्रग्स सप्लायर के घर पर छापेमारी की गई. इस दौरान आरोपी के घर से भारी मात्रा में चिट्टा, नकदी, सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए. मामले की जानकारी जिला कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने दी.

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा, "पुलिस थाना कांगड़ा के एसएचओ संजीव ने आज सुबह ड्रग्स सप्लायर के घर पर रेड डालकर चिट्टा, चांदी के आभूषण व नकदी के साथ गिरफ्तार किया. यह व्यक्ति ड्रग बेचने व उसे सप्लाई करने के मामले में काफी लंबे समय से कर रहा था और पुलिस ने इस पर नजर बनाकर रखी हुई थी. इस व्यक्ति के घर से 26.10 ग्राम हीरोइन 241.7 ग्राम सोना, जिसकी मार्किट वैल्यू 20 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, चांदी के 1.207 किलो 200 ग्राम आभूषण पुलिस ने जब्त किया है".

शालिनी अग्निहोत्री ने कहा, "इसके अलावा पुलिस ने 44,580 रुपये भी बरामद किए है. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. पुलिस जांच में यह बात भी निकाल कर सामने आ रही है कि इस व्यक्ति का कोई भी नॉन इनकम का सोर्स नहीं है. इस व्यक्ति के घर से जितने भी आभूषण व नकद पुलिस जब्त की है. जिसे आरोपी ने चिट्टे की तस्करी करके ही जाम की हुई थी".

कांगड़ा एसपी ने कहा, "इसके साथ ही पुलिस ने इस ड्रग्स सप्लायर के प्रॉपर्टी के पेपर भी सीज किए है. इस मामले को लेकर पुलिस थाना कांगड़ा के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी और उसी के तहत इस कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया है. आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा और इस ड्रग सप्लायर के अन्य कनेक्शन को भी पुलिस जल्द सुलझा लेगी.

एसपी अग्निहोत्री ने बताया कि जिला कांगड़ा में इस तरह के चिट्टे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी करवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पंजाब से हिमाचल पहुंच रहा अवैध नशा, आबकारी विभाग ने पकड़ा इलीगल बीयर से भरा ट्रक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.