रामपुर बुशहर: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत मंगलवार को रामपुर में बाढ प्रभावित क्षेत्र समेज और बागीपुल का दौरा करेंगी. कंगना वह सुबह 9 बजे समेज में पहुंचेगी और यहां पर बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगी. वहीं, इस दौरान कंगना राहत-बचाव कार्य का भी जायजा लेंगी. इसके बाद कंगना रनौत 12 बजे के करीब कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल में स्थित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बागीपुल में पहुंचेगी.
बता दें कि रामपुर के समेज और कुल्लू जिले के बागीपुल में 31 जुलाई को बादल फटने के बाद भारी बाढ़ आने से जान-माल का बहुत बढ़ा नुकसान हुआ है. बाढ़ आने के बाद कई लोगों जिदा लापता हुए हैं, जिनकी तलाश में सर्च ऑप्रेशन चलाया जा रहा है. समेज गांव में त्रासदी के बाद से चल रहे सर्च ऑपरेशन के चौथे दिन घटनास्थल से करीब 14 किलोमीटर दूर नोगली से पीछे डकोलड़ में दो शव बरामद हुए हैं. ये दोनों शव पुरुषों के हैं. दोनों शव काफी क्षत-विक्षत हालत में हैं जिससे इनकी शिनाख्त नहीं हो रही है. सुन्नी डैम क्षेत्र में भी एक महिला का शव मिला है.
कंगना को कांग्रेस ने घेरा
वहीं, समेज गांव में हुई घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी कंगना रनौत के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में न पहुंचने को लेकर कांग्रेस ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. फिल्हाल कंगना मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगी.
सीएम समेत कई नेता पहुंच चुके हैं समेज
अब तक सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह समेज गांव का दौरा कर चुके हैं. विक्रमादित्य सिंह ने प्रभावितों से मुलाकात के दौरान कहा था कि सरकार पीड़ितों को हर संभव सहायता करने का प्रयास करेगी. इसके लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. लापता लोगों को जल्द ढूंढ लिया जाएगा. इस तरह की घटनाएं पहाड़ी क्षेत्रों में होना बेहद दुखद है. कई लोगों की बहुमूल्य जिंदगियां समाप्त हो रही हैं. इसके साथ साथ नुकसान भी हो रहा है. ग्लोबल वॉर्मिंग व क्लाइमेट चेंज के कारण इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. आने वाले समय में प्रदेश सरकार को आने वाले समय में इस तरह की घटनाओं के लिए मजबूत कदम उठाने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल: सैलाब में बहा पूरा गांव, मलबे के ढेर में अपनों को तलाशती आंखें और हर पल धुंधली होती जिंदगी की उम्मीद