मंडी: हिमाचल की मंडी सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने एक बार प्रदेश की सुक्खू सरकार पर जमकर प्रहार किया है. जनसंपर्क अभियान के दौरान मंडी जिला के नाचन पहुंची भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने हिमाचल की प्रदेश सरकार को अधर्म नीति वाली कलयुगी सरकार करार दिया. कंगना ने कहा कौन सी राम राज्य वाली सरकार है और कौन सी अधर्मी सरकार है. यह सब साफ नजर आ रहा है. हिमाचल में भी साफ दिखाई दे रहा है कि यहां अधर्म वाली कलयुगी सरकार है.
बता दें कि कंगना रनौत नाचन और बल्ह विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे. नाचन पहुंचने पर कंगना रनौत और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया. नाचन के चैलचौक में जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम के काम में लगे हुए हैं और हम राम राज्य में राम की सेना है. आज पूरे देश की जनता ने कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया है. हिमाचल में अधर्मी और कलयुगी सरकार कार्य कर रही है. जिस तरह से पूरे देश ने कांग्रेस का साफ कर दिया है. ठीक उसी तरह से देवभूमि से भी इस सरकार को 1 जून को सत्ता से बाहर उखाड़ फेंकना है".
इस मौके पर पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कंगना रनौत अब मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों की डाकिया बनकर काम करेंगी. कांग्रेस प्रत्याशी सोशल मीडिया पर तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन जब हकीकत में काम करने की बारी आती है तो कहते हैं कि वे कोई डाकिया नहीं है. उन्होंने डाकिये और प्रदेश के लोगों का अपमान किया है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.
जयराम ठाकुर ने कहा, "आपदा के बाद केंद्र सरकार ने प्रदेश को जमकर मदद भेजी. आज प्रदेश में जो भी सड़कें बन रही हैं, वो केंद्र सरकार द्वारा नाबार्ड के तहत दी गई धनराशि से ही बन रही हैं. आज भी प्रदेश सरकार को जो भी मदद मिल रही है वो भी केंद्र सरकार की ही देन है. प्रदेश सरकार के पास तो इतना भी सामर्थ्य नहीं कि वे बरसात के कारण सड़कों पर गिरे मलबे को भी हटा सके. आज भी बहुत सी सड़कों पर बरसात का मलबा वैसे ही गिरा हुआ है और विक्रमादित्य सिंह नई सड़कें बनाने की बातें कर रहे हैं".
ये भी पढ़ें: बागियों के गढ़ में सीएम सुक्खू डालेंगे डेरा, घर में घेरने की बनाएंगे रणनीति, धर्मशाला-सुजानपुर का करेंगे दौरा