मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 1 जून को होना है. उससे पहले चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच चुका है और नेताओं के वार-पलटवार का सिलसिला भी तेज हो गया है. सबसे ज्यादा सियासी बयानबाजी मंडी लोकसभा क्षेत्र में हो रही है. जहां उम्मीदवारों के साथ-साथ मुख्यमंत्री से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक ने प्रचार किया है. इस बीच मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने भी कांग्रेस पार्टी और मंडी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा है. दरअसल कंगना लोकसभा सीट पर बयानबाजी पर्सनल अटैक तक पहुंच गई है और कंगना पर हो रहे पर्सनल अटैक्स का जवाब उनकी मां ने भी दिया है.
"बेटी को बदनाम करने वालों से बदला लेगी जनता"
मंडी की सियासी जंग में दोनों ओर से तीखी बयानबाजी हो रही है. उम्मीदवार से लेकर प्रचार करने आ रहे नेता भी पर्सनल अटैक कर रहे हैं. कांग्रेस की ओर से हो रहे पर्सनल अटैक का जिक्र कंगना ने भी अपने भाषणों में किया है. वहीं उनकी मां आशा रनौत का कहना है कि मेरी बेटी को ऐसे बदनाम करने वालों से मंडी की जनता बदला लेगी.
"भारत ही नहीं पूरी दुनिया कंगना को जानते हैं. ये कितना भी गंदा प्रचार करें, आरोप लगाएं, दोष लगाएं, कुछ नहीं बनेगा. ये कुछ नहीं कर सकते. एक लड़की को इतना बदनाम करके क्या उसको वोट मिलेंगे, कोई भी उसको वोट नहीं देगा. लोग वोट के जरिये इससे बदला लेंगे. ये इतनी बदतमीजी कैसे कर सकता है एक बेटी से, जिसको पूरी दुनिया जानती हैं"- आशा रनौत, कंगना रनौत की मांग
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने मंडी का नाम लेकर कंगना के लिए की भद्दी बातें, ये हिमाचल की हर बेटी का अपमान: पीएम मोदी |
"सालों से चुनाव लड़ रहे राजा लेकिन कुर्सी का मोह नहीं छूट रहा"
आशा रनौत शुक्रवार को मंडी के पड्डल मैदान में हुई पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में भी शामिल हुई थीं. उन्होंने कंगना की जीत का दावा करते हुए कहा कि बेटी को भारी मतों से जीत मिलेगी क्योंकि कंगना को लोगों का प्यार मिल रहा है. वो जहां भी जा रही हैं, पूरे मंडी लोकसभा क्षेत्र में उन्हें प्यार मिल रहा है और अब पीएम मोदी ने भी मंडी लोकसभा क्षेत्र में जनसभा की है. इसका फर्क भी पड़ेगा. वहीं राज परिवार से संबंध रखने वाले कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह पर भी आशा रनौत ने तीखा हमला बोला है.
"राजा काफी लड़ चुके चुनाव, 50 साल हो गए इन्हें लड़ते-लड़ते अब लोग भी थक गए हैं लेकिन इनसे कुर्सी नहीं छूट रही है. जो इस बार छूटेगी. कंगना की जीत मंडी से 101 पर्सेंट तय है."- आशा रनौत, कंगना रनौत की मां
गौरतलब है कि कंगना अपने भाषणों में कांग्रेस को महिला विरोधी बताती हैं और इसके लिए वो अपने चरित्र पर सवाल उठाने वाले कांग्रेसियों पर निशाना साधती हैं. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के एक विवादित पोस्ट के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी और कंगना के निशाने पर है. इस बयान को लेकर भी आशा रनौत ने कहा कि "शायद उसके घर में बहू-बेटी नहीं होगी या वो एक महिला की इज्जत करना नहीं जानती. कैसी नारी है पता नहीं, मैं भी एक मां हूं मैं कभी किसी की बेटी के लिए इतना गंदा नहीं बोल सकती हूं."
दरअसल मंडी की जंग में कंगना विक्रमादित्य सिंह को पप्पू और महाचोर तक बता चुकी हैं. वहीं विक्रमादित्य सिंह की ओर से कंगना के बीफ खाने, आपदा के वक्त कोई मदद ना करने और उनकी नॉलेज से लेकर पहनावे तक पर भी सवाल उठा चुके हैं. प्रचार के अंतिम दिनों में ये आरोप-प्रत्यारोप का दौर और भी आगे बढ़ने के पूरे आसार हैं.