ETV Bharat / state

भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार हुसैनाबाद पहुंचे कमलेश सिंह, कहा- राह नई लेकिन संकल्प वही - KAMLESH SINGH REACHED HUSSAINABAD

भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार कमलेश सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. उन्होंने कहा कि राह नई है लेकिन संकल्प वही है.

Kamlesh Singh reached Hussainabad for the first time after joining BJP
हुसैनाबाद में कमलेश सिंह का स्वागत (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 7, 2024, 5:02 PM IST

पलामू: भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार विधायक कमलेश कुमार सिंह हुसैनाबाद पहुंचे. कई जगहों पर ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे, फूल माला के साथ उनका स्वागत किया. विधायक ने लोगों का आभार जताया.

विधायक कमलेश कुमार सिंह को जपला छतरपुर सड़क में प्रवेश करते ही उनका गाजे बाजे से सैकड़ों ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जपला नहर मोड़ तक आधा दर्जन स्थानों पर रोक कर उन्हें फूल माला देकर ग्रामीणों ने स्वागत किया. नहर मोड़ पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि जनता व कार्यकर्ताओं के इस प्यार का वह आभार जताते हैं. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद के लोगों का यही अपनत्व उनसे दूर नहीं होने देता है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनकी राजनीति का सबसे बड़ा कारण है. क्षेत्र का तेजी से विकास व अपने धर्म व संस्कृति का संरक्षण डबल इंजन की सरकार में हो सके, इसके लिए उन्होंने भाजपा में जाने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि राह नई जरूर उन्होंने चुना है, मगर कमलेश का संकल्प वही है. उन्होंने कहा कि हमेशा हुसैनाबाद हरिहरगंज को विकास के मामले में आगे रखने का उनका इरादा रहा है, इसे आगे भी जारी रखने की कोशिश करेंगे. उन्होंने क्षेत्र के सभी समाज के लोगों से अपील की कि वह उनसे बेधड़क मिल सकते हैं. वह जात पात धर्म की राजनीति न कभी किए हैं, न करेंगे.

वहीं विधायक कमलेश कुमार सिंह ने सोमवार को हुसैनाबाद की चार महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. सड़कों की स्थिति काफी खराब होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी. विभिन्न शिलान्यास कार्यक्रमों में विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की एक एक सड़क का निर्माण कराने का काम किया है. इसके साथ ही जानता की हर एक समस्या के समाधान का ईमानदारी के साथ प्रयास किया. हो सकता है कुछ काम नहीं हो सके होंगे. मगर सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ साथ गली-नाली, चबूतरा, विवाह मंडप आदि जनता की मांग पर पूरा करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि हरिहरगंज हुसैनाबाद की जनता उनके परिवार के सदस्य हैं. उनकी समस्या का समाधान करना मेरा दायित्व है. उन्होंने बताया कि जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया उसमे जपला पथरा मुख्य पथ से लंगरकोर्ट गांव होते हुए पथरा पथ तक, जपला पथरा मुख्य पथ से गांवखाप तक, सोनबरसा बरवाडीह सबानों पथ व बाजारी बुधुआ से हरिजन टोला बुधुआ तक पथ निर्माण शामिल है. शिलान्यास कार्यक्रम मे विधायक का फूल माला गाजा बाजा के साथ स्वागत किया गया.

पलामू: भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार विधायक कमलेश कुमार सिंह हुसैनाबाद पहुंचे. कई जगहों पर ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे, फूल माला के साथ उनका स्वागत किया. विधायक ने लोगों का आभार जताया.

विधायक कमलेश कुमार सिंह को जपला छतरपुर सड़क में प्रवेश करते ही उनका गाजे बाजे से सैकड़ों ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जपला नहर मोड़ तक आधा दर्जन स्थानों पर रोक कर उन्हें फूल माला देकर ग्रामीणों ने स्वागत किया. नहर मोड़ पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि जनता व कार्यकर्ताओं के इस प्यार का वह आभार जताते हैं. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद के लोगों का यही अपनत्व उनसे दूर नहीं होने देता है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनकी राजनीति का सबसे बड़ा कारण है. क्षेत्र का तेजी से विकास व अपने धर्म व संस्कृति का संरक्षण डबल इंजन की सरकार में हो सके, इसके लिए उन्होंने भाजपा में जाने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि राह नई जरूर उन्होंने चुना है, मगर कमलेश का संकल्प वही है. उन्होंने कहा कि हमेशा हुसैनाबाद हरिहरगंज को विकास के मामले में आगे रखने का उनका इरादा रहा है, इसे आगे भी जारी रखने की कोशिश करेंगे. उन्होंने क्षेत्र के सभी समाज के लोगों से अपील की कि वह उनसे बेधड़क मिल सकते हैं. वह जात पात धर्म की राजनीति न कभी किए हैं, न करेंगे.

वहीं विधायक कमलेश कुमार सिंह ने सोमवार को हुसैनाबाद की चार महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. सड़कों की स्थिति काफी खराब होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी. विभिन्न शिलान्यास कार्यक्रमों में विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की एक एक सड़क का निर्माण कराने का काम किया है. इसके साथ ही जानता की हर एक समस्या के समाधान का ईमानदारी के साथ प्रयास किया. हो सकता है कुछ काम नहीं हो सके होंगे. मगर सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ साथ गली-नाली, चबूतरा, विवाह मंडप आदि जनता की मांग पर पूरा करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि हरिहरगंज हुसैनाबाद की जनता उनके परिवार के सदस्य हैं. उनकी समस्या का समाधान करना मेरा दायित्व है. उन्होंने बताया कि जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया उसमे जपला पथरा मुख्य पथ से लंगरकोर्ट गांव होते हुए पथरा पथ तक, जपला पथरा मुख्य पथ से गांवखाप तक, सोनबरसा बरवाडीह सबानों पथ व बाजारी बुधुआ से हरिजन टोला बुधुआ तक पथ निर्माण शामिल है. शिलान्यास कार्यक्रम मे विधायक का फूल माला गाजा बाजा के साथ स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ेंः

कमलेश पर किचकिच जारी, गठबंधन नेताओं का भाजपा पर प्रहार! - Kamlesh Singh joining BJP

विरोध के बावजूद विधायक कमलेश सिंह की बीजेपी में एंट्री - MLA Kamlesh Singh

आज भाजपा के हो जाएंगे हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह - Hussainabad MLA Kamlesh Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.