ETV Bharat / state

इंदौर के जू में बढ़ी दुर्लभ जानवरों की संख्या, कमाई पर क्यों हुई इतनी बड़ी चोट, जानिए पिछले 5 साल का हिसाब - Kamala Nehru Museum Indore - KAMALA NEHRU MUSEUM INDORE

इंदौर का कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय शहर का सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं जिससे उद्यान को करोड़ों में कमाई होती है. इस आर्टिकल में देखते हैं पिछले 5 सालों में इंदौर के इस जू में आने वाले पर्यटकों की संख्या और उनसे होने वाली कमाई का पूरा ब्यौरा.

KAMALA NEHRU ZOOLOGICAL MUSEUM
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 7:52 PM IST

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में घटी पर्यटकों की संख्या (ETV Bharat)

इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय इंदौर शहर का प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. इस प्राणी उद्यान में विभिन्न प्रकार के जानवर देखने को मिलते हैं, जिनमें से कई दुर्लभ प्रजाति के जानवर और पक्षी भी देखने को मिल जाते हैं. यह प्राणी संग्रहालय साल दर साल सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल रहा है. लेकिन बीते वित्तीय वर्ष में इंदौर का यह प्राणी उद्यान कमाई के लिहाज से थोड़ा पीछे रह गया. जानते हैं इस उद्यान में पिछले 5 सालों में आने वाले पर्यटकों और उसने होने वाली कमाई के बारे में.

बीते वित्तीय वर्ष में कम हुई आय

इंदौर शहर के मध्य में करीब 52 एकड़ में फैले कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में 650 से अधिक प्रजातियों के 1500 से ज्यादा जानवर, पक्षी, रेप्टाइल्स आदि मौजूद हैं. साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के दुर्लभ प्रजाति के जानवर भी यहां पाये जाते हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 में इंदौर जू में 17 लाख 93 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे, जिससे जू को 4 करोड़ 43 लाख रुपये की कमाई हुई जबकि 2022-23 में जू को 18 लाख 68 हजार पर्यटकों से 4 करोड़ 73 लाख रुपये की आय हुई थी. 2022-23 के मुकाबले 2023-24 में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या कम रही जिस वजह से रेवन्यू भी कम प्राप्त हुआ.

राष्ट्रीय पर्व और त्योहारों पर दर्शकों की संख्या अधिक होती है

प्राणी संग्रहालय में बीते 5 वर्षों के आंकड़े देखें तो उद्यान में दर्शकों की संख्या और कमाई में लगातार इजाफा हुआ है. गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और न्यू ईयर के अलावा प्रत्येक शनिवार और रविवार को जू में पर्यटकों की संख्या और कमाई ने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. साल 2018-19 में 11 लाख 79 हजार दर्शकों से 1 करोड़ 96 लाख रुपये. 2019-20 में 15 लाख 18 हजार दर्शकों से 3 करोड़ 31 लाख रुपये की आय हुई थी. साल 2020-21 में कोविड के चलते कई महीनों तक जू बंद रहा लेकिन जब ओपन हुआ तो जू में 5 लाख 91 हजार दर्शक पहुंचे और जू को 1 करोड़ 47 लाख रुपये की कमाई हुई. 2021- 22 में 12 लाख 16 हजार दर्शकों से 3 करोड़ 9 लाख रुपये की कमाई हुई. लेकिन साल 2023-24 में 2022-23 के मुकाबले कम आय के लिए जू में छुट्टियां और विधानसभा चुनाव का कारण बताया गया.

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश के जंगलों में भालुओं की संख्या बढ़ी, वन विभाग ने जगह-जगह बनवाए पोखर

इंदौर जू में गर्मी का असर : भालुओं के लिए कूलर, बाघों के लिए स्वीमिंग पूल, डाइट चार्ट भी स्पेशल

नए वन्य प्राणी आकर्षण का केंद्र

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव का कहना है कि "इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत काफी अच्छी हुई है. कुछ समय पहले यहां जेब्रा व अन्य नए जानवर लाये गये हैं जो सैलानियों के आकर्षण का केंद्र हैं. प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैलानी आ रहे हैं. जिससे उम्मीद है कि इस बार जू दर्शक संख्या और कमाई दोनों में रिकॉर्ड बनाएगा".

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में घटी पर्यटकों की संख्या (ETV Bharat)

इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय इंदौर शहर का प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. इस प्राणी उद्यान में विभिन्न प्रकार के जानवर देखने को मिलते हैं, जिनमें से कई दुर्लभ प्रजाति के जानवर और पक्षी भी देखने को मिल जाते हैं. यह प्राणी संग्रहालय साल दर साल सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल रहा है. लेकिन बीते वित्तीय वर्ष में इंदौर का यह प्राणी उद्यान कमाई के लिहाज से थोड़ा पीछे रह गया. जानते हैं इस उद्यान में पिछले 5 सालों में आने वाले पर्यटकों और उसने होने वाली कमाई के बारे में.

बीते वित्तीय वर्ष में कम हुई आय

इंदौर शहर के मध्य में करीब 52 एकड़ में फैले कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में 650 से अधिक प्रजातियों के 1500 से ज्यादा जानवर, पक्षी, रेप्टाइल्स आदि मौजूद हैं. साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के दुर्लभ प्रजाति के जानवर भी यहां पाये जाते हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 में इंदौर जू में 17 लाख 93 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे, जिससे जू को 4 करोड़ 43 लाख रुपये की कमाई हुई जबकि 2022-23 में जू को 18 लाख 68 हजार पर्यटकों से 4 करोड़ 73 लाख रुपये की आय हुई थी. 2022-23 के मुकाबले 2023-24 में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या कम रही जिस वजह से रेवन्यू भी कम प्राप्त हुआ.

राष्ट्रीय पर्व और त्योहारों पर दर्शकों की संख्या अधिक होती है

प्राणी संग्रहालय में बीते 5 वर्षों के आंकड़े देखें तो उद्यान में दर्शकों की संख्या और कमाई में लगातार इजाफा हुआ है. गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और न्यू ईयर के अलावा प्रत्येक शनिवार और रविवार को जू में पर्यटकों की संख्या और कमाई ने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. साल 2018-19 में 11 लाख 79 हजार दर्शकों से 1 करोड़ 96 लाख रुपये. 2019-20 में 15 लाख 18 हजार दर्शकों से 3 करोड़ 31 लाख रुपये की आय हुई थी. साल 2020-21 में कोविड के चलते कई महीनों तक जू बंद रहा लेकिन जब ओपन हुआ तो जू में 5 लाख 91 हजार दर्शक पहुंचे और जू को 1 करोड़ 47 लाख रुपये की कमाई हुई. 2021- 22 में 12 लाख 16 हजार दर्शकों से 3 करोड़ 9 लाख रुपये की कमाई हुई. लेकिन साल 2023-24 में 2022-23 के मुकाबले कम आय के लिए जू में छुट्टियां और विधानसभा चुनाव का कारण बताया गया.

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश के जंगलों में भालुओं की संख्या बढ़ी, वन विभाग ने जगह-जगह बनवाए पोखर

इंदौर जू में गर्मी का असर : भालुओं के लिए कूलर, बाघों के लिए स्वीमिंग पूल, डाइट चार्ट भी स्पेशल

नए वन्य प्राणी आकर्षण का केंद्र

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव का कहना है कि "इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत काफी अच्छी हुई है. कुछ समय पहले यहां जेब्रा व अन्य नए जानवर लाये गये हैं जो सैलानियों के आकर्षण का केंद्र हैं. प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैलानी आ रहे हैं. जिससे उम्मीद है कि इस बार जू दर्शक संख्या और कमाई दोनों में रिकॉर्ड बनाएगा".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.