जामताड़ा: दुमका लोकसभा क्षेत्र के नाला विधानसभा में शनिवार को झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में कल्पना सोरेन ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कल्पना सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की.
कल्पना सोरेन ने भाजपा और केंद्र सरकार पर साधा निशाना
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार और भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि 10 साल में केंद्र में मोदी सरकार ने जो वादे जनता के साथ किए थे, एक भी वादा पूरा नहीं किया. कल्पना ने कहा कि 2014 में केंद्र की मोदी सरकार ने नौजवानों को 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, किसानों की आय दोगुनी करने और काला धन वापस लाकर प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख देने के वादा किया था, पर अब तक ये वादे पूरे नहीं हुए.
तानाशाह सरकार बनाम त्रस्त जनता के बीच है मुकाबलाः कल्पना
कल्पना सोरेन ने केंद्र की मोदी सरकार को तानाशाह सरकार बताते हुए कहा कि 2024 का यह लोकसभा चुनाव तानाशाह सरकार बनाम त्रस्त जनता का चुनाव है. इस दौरान उन्होंने मौजूद जनता से झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
कल्पना सोरेन ने जिम्मेदारी के साथ लोगों से वोट करने की अपील की
कल्पना सोरेन ने लोगों से एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के दिन जिम्मेदारी के साथ अपने मत का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पांच साल के बाद सांसद चुनने का अधिकार मिलता है. इसलिए बीते पांच सालों में जिसने अच्छा काम किया है उसे दोबारा चुनें और जिन्होंने अच्छा काम नहीं किया है उसे बदल डालें.
कल्पना सोरेन ने दुमका से पार्टी को जीत दिलाने के लिए संभाली कमान
एक जून को संथाल परगना की तीनों सीट दुमका, गोड्डा और राजमहल में वोट डाले जाएंगे. चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मी काफी बढ़ गई है. एक तरफ दुमका लोकसभा सीट से झामुमो के नलिन सोरेन हैं तो दूसरी तरफ सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. सीता सोरेन ने पार्टी और परिवार से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुईं थीं. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेत्री कल्पना सोरेन दुमका लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी नलिन सोरेन को जीत दिलाने और अपनी जेठानी को शिकस्त देने के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में कल्पना सोरेन ने नाला में चुनावी सभा की जनता से झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
कल्पना सोरेन ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत
गौरतलब हो कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भले ही जेल में हैं, लेकिन उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन उनकी जगह कमान संभाल रखी हैं. पार्टी और संगठन को मजबूत करने और पार्टी को जीत दिलाने के लिए कल्पना जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं.
पहली बार दुमका सीट से जेएमएम की तरफ से नहीं है सोरेन परिवार का प्रत्याशी
पहली बार दुमका लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा से सोरेन परिवार का कोई प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहा है. जेएमएम ने नलीन सोरेन को दुमका से प्रत्याशी बनाया है. वहीं सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें-