पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में विश्व कल्याण जग एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और सिर पर कलश रखकर कर्पूरी चौक से शहर भ्रमण करते हुए मनीचक धाम पहुंची. यहां तालाब घाट से जलभर कर वापस अपने स्थान पहुंची.
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन: दरअसल विश्व कल्याण को लेकर 21 फरवरी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका समापन 27 फरवरी को किया जाएगा. इसी को लेकर भागवत कथा से पहले रविवार को कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में महिला श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ जलभरा. इस दौरान सभी भक्ति गीतों पर झुमती नजर आईं. महिलाएं पूरी आस्था, विश्वास के साथ कलश यात्रा और यज्ञ हवन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी.
श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम: 18 फरवरी को कलश यात्रा निकाली गई. 19 फरवरी को पंचांग पूजा का आयोजन किया जाएगा. वहीं 20 फरवरी को वेदी पूजन किया जाएगा. जिसके बाद 21 फरवरी से भागवत कथा की शुरुआत होगी. भागवत कथा आयोजन को लेकर पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.
कार्यक्रम के आयोजक ने दी जानकारी: श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक धुरी यादव ने बताया कि 'श्रीमद् भागवत कथा और महायज्ञ का आयोजन होना है, जिसको लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया है. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. सभी ने मनीचक धाम से जल भरा, जिसके बाद महायज्ञ की शुरुआत होगी.'
ये भी पढ़ेंः बांकाः श्री श्री 108 श्री रामकथा भक्तिज्ञान यज्ञ का आयोजन, कलश यात्रा में 501 महिलाएं हुईं शामिल