ETV Bharat / state

लहसुन की आड़ में हो रही थी प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी, पुलिस ने ट्रक को किया जब्त, चालक गिरफ्तार - Banned Cough Syrup Seized - BANNED COUGH SYRUP SEIZED

Banned Cough Syrup Seized: कैमूर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले की मोहनिया पुलिस ने लहसुन की आड़ में छिपाकर ला रहे 2000 लीटर कफ सिरप को जब्त कर लिया. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालक को भी गिरफ्तार किया.

Banned Cough Syrup Seized
लहसुन की आड़ में हो रही थी प्रतिबंधित कप सिरप की तस्करी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 5:08 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक पर सवार 2000 लीटर प्रतिबंधित कप सिरप को जब्त किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ़्तार चालक की पहचान वाराणसी के कोरियापुर थाना निवासी तेज बहादुर के रूप में की गई है.

पुलिस चला रही थी वाहन जांच अभियान: मिली जानकारी के अनुसार, कुल्हड़िया मोड़ के समीप दुर्गावती पुलिस यूपी से बिहार आ रही हर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान यूपी से बिहार की तरफ एक डीसीएम ट्रक की जांच की गई, जिसमें से काफी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ.

2000 लीटर कफ सिरप बरामद: वहीं, चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक के अंदर 2000 लीटर ट्रिपोलिडीन कफ सिरप लदा है. ट्रक को वाराणसी से कोलकाता ले जाया जा रहा था. पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप को ट्रक को जब्त किया. साथ ही चालक को भी दबोच लिया.

"दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुलड़िया एनएच 2 के पास लगातार शराब की जांच की जा रही थी. तभी एक डीसीएम ट्रक से 2000 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया. जिसके बाद उन्होंने ट्रक को जब्त किया, जिसके चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. ये लोग लहसुन की आड़ में कफ सिरफ ला रहे थे." - दिलीप कुमार, मोहनिया डीएसपी

सहरसा में 1100 बोतल कफ सिरप जब्त: बता दें कि अभी पिछले हफ्ते ही सहरसा में आगामी लोकसभा चुनाव और होली को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी. टीम ने 1100 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप को टाटा मैजिक वाहन सहित जब्त किया था. इसके साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया था. तस्कर की पहचान दिलीप कुमार के रूप में की गई थी, जो जिले के कहरा प्रखंड के कटहरिया टोला वार्ड नं 10 का रहने वाला बताया गया था.

इसे भी पढ़े- लोकसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, सहरसा में 1100 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक पर सवार 2000 लीटर प्रतिबंधित कप सिरप को जब्त किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ़्तार चालक की पहचान वाराणसी के कोरियापुर थाना निवासी तेज बहादुर के रूप में की गई है.

पुलिस चला रही थी वाहन जांच अभियान: मिली जानकारी के अनुसार, कुल्हड़िया मोड़ के समीप दुर्गावती पुलिस यूपी से बिहार आ रही हर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान यूपी से बिहार की तरफ एक डीसीएम ट्रक की जांच की गई, जिसमें से काफी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ.

2000 लीटर कफ सिरप बरामद: वहीं, चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक के अंदर 2000 लीटर ट्रिपोलिडीन कफ सिरप लदा है. ट्रक को वाराणसी से कोलकाता ले जाया जा रहा था. पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप को ट्रक को जब्त किया. साथ ही चालक को भी दबोच लिया.

"दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुलड़िया एनएच 2 के पास लगातार शराब की जांच की जा रही थी. तभी एक डीसीएम ट्रक से 2000 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया. जिसके बाद उन्होंने ट्रक को जब्त किया, जिसके चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. ये लोग लहसुन की आड़ में कफ सिरफ ला रहे थे." - दिलीप कुमार, मोहनिया डीएसपी

सहरसा में 1100 बोतल कफ सिरप जब्त: बता दें कि अभी पिछले हफ्ते ही सहरसा में आगामी लोकसभा चुनाव और होली को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी. टीम ने 1100 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप को टाटा मैजिक वाहन सहित जब्त किया था. इसके साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया था. तस्कर की पहचान दिलीप कुमार के रूप में की गई थी, जो जिले के कहरा प्रखंड के कटहरिया टोला वार्ड नं 10 का रहने वाला बताया गया था.

इसे भी पढ़े- लोकसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, सहरसा में 1100 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.