ETV Bharat / state

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कैमूर में ANM छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली, अभिभावकों से की बेटियों को आगे बढ़ाने की अपील - ETV BHARAT BIHAR

National Girl Child Day: कैमूर में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भभुआ सदर अस्पताल की ANM छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली है. इस दौरान छात्राओं ने परिजनों से बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने देने की अपील की है. साथ ही पूरे सदर अस्पताल में घुमकर लोगों को जागरूक किया.

ANM Students Awareness Rally
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कैमूर में ANM छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 5:08 PM IST

कैमूर: देश भर में हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. जहां लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए जागरूकता किया जाता है. इसी क्रम में कैमूर में भी राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भभुआ सदर अस्पताल के ANM छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली है.

भभुआ सदर अस्पताल से रैली की शुरूआत: वहीं, इस दौरान उन्होंने पैरेंट्स से बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की अपील भी की है. यह जागरुकता रैली भभुआ सदर अस्पताल गेट से निकाल कर सीएस कार्यालय होते हुए पूरे सदर अस्पताल में निकाला गया.

लड़कियों को सशक्त बनाना मुख्य उद्देश्य: इस संबंध में भभुआ एएनएम कॉलेज के इंचार्ज प्रिंसिपल रित्तू सिंह ने बताया कि आज बालिका दिवस पर एएनएम ट्रेनिंग प्रशिक्षण संस्थान के छात्राओं द्वारा जन जागरुकता रैली निकाला गया है. इस रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने के बारे में बताना था. इस दौरान बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा भी लगाया गया.

"महिलाओं आज तक अपने अधिकार से वंचित रही हैं. उनके साथ हर क्षेत्र में भेद भाव होता रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोग लड़कों को हर चीज और हर क्षेत्र में बढ़ावा देते हैं. इसलिए राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मैं लड़कियों के अभिभावकों से अपील करना चाहूंगी कि लड़कियों को बढ़ावा दीजिए. उन्हें किसी भी काम में कमजोर ना समझें और उनको भी आगे बढ़ने का मौका दें." - रितु सिंह, प्रभारी प्रिंसिपल, एएनएम कॉलेज, भभुआ

24 जनवरी को मनाया जाता राष्ट्रीय बालिका दिवस: बता दें कि 24 जनवरी 1966 को इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. वैश्विक स्तर पर अपनी राजनीति, कूटनीति का लोहा मनवाने वाली पहली भारतीय महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान को याद करने और सम्मान देने के लिए हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है.

इसे भी पढ़े- शिवहर में बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, बेटियों को किया गया सम्मानित

कैमूर: देश भर में हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. जहां लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए जागरूकता किया जाता है. इसी क्रम में कैमूर में भी राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भभुआ सदर अस्पताल के ANM छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली है.

भभुआ सदर अस्पताल से रैली की शुरूआत: वहीं, इस दौरान उन्होंने पैरेंट्स से बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की अपील भी की है. यह जागरुकता रैली भभुआ सदर अस्पताल गेट से निकाल कर सीएस कार्यालय होते हुए पूरे सदर अस्पताल में निकाला गया.

लड़कियों को सशक्त बनाना मुख्य उद्देश्य: इस संबंध में भभुआ एएनएम कॉलेज के इंचार्ज प्रिंसिपल रित्तू सिंह ने बताया कि आज बालिका दिवस पर एएनएम ट्रेनिंग प्रशिक्षण संस्थान के छात्राओं द्वारा जन जागरुकता रैली निकाला गया है. इस रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने के बारे में बताना था. इस दौरान बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा भी लगाया गया.

"महिलाओं आज तक अपने अधिकार से वंचित रही हैं. उनके साथ हर क्षेत्र में भेद भाव होता रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोग लड़कों को हर चीज और हर क्षेत्र में बढ़ावा देते हैं. इसलिए राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मैं लड़कियों के अभिभावकों से अपील करना चाहूंगी कि लड़कियों को बढ़ावा दीजिए. उन्हें किसी भी काम में कमजोर ना समझें और उनको भी आगे बढ़ने का मौका दें." - रितु सिंह, प्रभारी प्रिंसिपल, एएनएम कॉलेज, भभुआ

24 जनवरी को मनाया जाता राष्ट्रीय बालिका दिवस: बता दें कि 24 जनवरी 1966 को इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. वैश्विक स्तर पर अपनी राजनीति, कूटनीति का लोहा मनवाने वाली पहली भारतीय महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान को याद करने और सम्मान देने के लिए हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है.

इसे भी पढ़े- शिवहर में बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, बेटियों को किया गया सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.