भोपाल। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा देश के कई राज्यों में चल रही मुफ्त की योजनाओं को लेकर दिए गए बयान पर नई बहस छिड़ गई है. मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट से विधायक हरदीप सिंह डंग ने विजयवर्गीय का बचाव किया है. उन्होंने कहा "एमपी में मुफ्त की योजनाएं नहीं चल रही हैं. कैलाश विजयवर्गीय तो खुद मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री हैं. विजयवर्गीय मध्यप्रदेश के लिए ऐसा नहीं बोल सकते."
बीजेपी विधायक डंग बोले- एमपी में सभी योजनाएं जनहितैषी
बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा "एमपी में मुफ्तखोरी की कोई योजना नहीं चल रही है. यहां लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं चल रही हैं. मंत्री विजयवर्गीय का बयान एमपी के अलावा अन्य राज्यों को लेकर है, जहां मुफ्त की योजनाएं चल रही हैं. ऐसी योजनाओं को बंद करने की जरूरत है. लेकिन एमपी में कोई भी ऐसी योजना नहीं चल रही है. इसलिए विजयवर्गीय के बयान को मध्यप्रदेश से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए." बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में मुफ्त की योजनाओं पर तंज कसा था.
कैलाश विजयवर्गीय ने क्या बयान दिया
बता दें कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुफ्त की योजनाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा है "इससे राज्य में वित्तीय भार पड़ता है. कुछ सरकारें सिर्फ लोकप्रियता के लिए ऐसे फैसले लेती हैं. लेकिन सिर्फ कुर्सी प्राप्त करने के लिए हमें राज्य के कपड़े नहीं उतारना चाहिए. दुखद पहलू यह है कि ऐसी योजनाओं का राज्य के एक वर्ग विशेष को विरोध करना चाहिए. लेकिन लोग रिएक्ट नहीं करते. यह समाज और देश के लिए चिंता का विषय है."
मुफ्त की योजनाओं पर भारी भरकम राशि खर्च
बता दें कि एमपी में चल रही मुफ्त की योजनाओं पर भारी भरकम राशि खर्च हो रही है. साल 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की घोषणा कर दी और इसके बाद चुनाव में भी कई घोषणाएं की गईं.