इंदौर। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच अब राहुल गांधी केरल के वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र को लेकर जारी अटकलें के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "वायनाड से राहुल गांधी का जीतना मुश्किल है इसलिए वे अपनी परंपरागत अमेठी सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं."
वायनाड से राहुल की जीत को खतरा
दरअसल, शनिवार को इंदौर में बागेश्वर महाराज की कथा की तैयारी के अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने चर्चा के दौरान कहा, "वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी की जीत खतरे में है, क्योंकि इंडिया गठबंधन का एक अन्य प्रत्याशी इसी सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहा है. इसलिए राहुल गांधी का आत्मविश्वास वायनाड सीट को लेकर टूट गया है. अब उनको लगता है कि उनके लिए सेफ सीट अमेठी ही है. इसलिए संभव है कि शनिवार की रात तक इसका फैसला हो जाएगा."
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनावी क्षेत्र में बदलाव और संशोधन को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की बैठक होने वाली है. हालांकि इसके पहले ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को उनकी परंपरागत सीट अमेठी से चुनाव लड़ने और प्रियंका गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजा था, जिस पर फैसला होना बाकी है. हालांकि, इसके पहले ही राहुल गांधी और कांग्रेस के इस फैसले पर भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है.