भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय केदारनाथ धाम की यात्रा पर गए हैं. केदारनाथ धाम से ही उन्होंने भक्तों के लिए एक वीडियो भी बनाया. कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि किस तरह से केदारनाथ, बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद उन्हें वापिस लौट जाना था लेकिन बाबा ने हमें रोक लिया है. मौसम खराब होने की वजह से उन्हें वहां रुकना पड़ रहा है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो भी ये वीडियो देखेगा उसके लिए भी प्रार्थना करेंगे.
दीपोत्सव के बीच केदारनाथ पहुंचे कैलाश
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय दीपोत्सव के बीच केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंचे हैं. उनके साथ बेटे आकाश विजयवर्गीय भी हैं. कैलाश विजयवर्गीय एक दिन की यात्रा पर केदारनाथ धाम गए थे और इस तैयारी से कि पहले केदारनाथ फिर बद्रीधाम नाथ के दर्शन करके लौट आएंगे, लेकिन खराब मौसम की वजह से संभवत उनकी वापिसी नहीं हो सकी. उन्होंने खुद केदारनाथ धाम से वीडियो बनाकर इस बात की जानकारी दी कि उनका प्लान था कि केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन के बाद शनिवार को ही इंदौर लौटकर अन्नकूट के दर्शन करेंगे. लेकिन यहां मौसम बेहद खराब है.
जो वीडियो देखेगा उसके लिए प्रार्थना
कैलाश विजयवर्गीय ने केदारनाथ धाम से वीडियो बनाते हुए बताया कि "हम अभी केदारनाथ धाम में है. हमें बहुत प्रसन्नता है कि हम केदारनाथ धाम फिर बद्री विशाल धाम के दर्शन करके लौट जाएंगे लेकिन बाबा ने हमें रोक लिया. उन्होंने मौसम का हवाला देते हुए कहा कि वेदर कैसा हो रहा है, अभी शाम को 5 बजे चारों तरफ अंधेरा छा गया. जो इस वीडियो को देखेगा उसके लिए भी प्रार्थना करेंगे. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं सबके लिए प्रार्थना करूंगा सबके जीवन में सुख हो, संतुष्टि हो लक्ष्मी जी की बरसात हो ऐसी प्रार्थना करता हूं."
ये भी पढ़ें: ये हैं मध्यप्रदेश के परचून वाले मंत्रीजी, धनतेरस से दीपावली तक चलाते हैं किराना दुकान डबल डेकर बस में सवार कैलाश विजयवर्गीय, बोले-महिलाओं के लिए चलेगी पिंक बस |
चुनाव के दौरान केदारनाथ गए थे कैलाश
इसके पहले भी विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव के बीच में कैलाश विजयवर्गीय बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए गए थे. इस बार दीपावली के बीच में वे केदारनाथ धाम रवाना हुए हैं.