नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बसों में सुरक्षित सफर के प्रति गंभीर रुख दिखाते हुए, सोमवार को हुए बस हादसे में महिला की मौत के मामले की जांच ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के स्पेशल कमिश्नर को सौंपी हैं. साथ ही उन्होंने एक सप्ताह में इसकी विस्तृत रिपोर्ट भी देने को कहा है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक उपाय भी बताने को कहा है.
उन्होंने कहा कि हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम इन दुर्घटनाओं के मूल कारणों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. तकनीकी खामी या ड्राइवरों की लापरवाही के कारण किसी की जान चली जाए, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दरअसल बीते 22 जुलाई को पंजाबी बाग इलाके में एक इलेक्ट्रिक बस के मेट्रो के खंभे से टकरा गई थी. घटना में कई यात्री घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं पीछे आ रहा एक ऑटो भी बस से टकरा गया था और उसमें बैठे लोग भी घायल हो गए थे.
Taking congnisance of the recent mishaps and accidents involving Delhi government buses, Delhi Transport Minister Kailash Gahlot directs an enquiry to be conducted by the Special Commissioner of Transport. The report is to be submitted within seven days and may include the…
— ANI (@ANI) July 25, 2024
दिल्ली सरकार कर रही ये तैयारी: बस हादसों को रोकने के लिए दिल्ली सरकार, ड्राइवरों के प्रशिक्षण के लिए ड्राइविंग सिम्युलेटर खरीदने, ड्यूटी शुरू होने से पहले श्वासनली परीक्षण आयोजित करने पर भी विचार कर रही है. इससे अगर कोई ड्राइवर होश में नहीं होगा, तो वह पता चल जाएगा. साथ ही परिवहन विभाग बस चालकों को उचित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान भी शुरू करेगा.
यह भी पढ़ें- द्वारका और वसंत विहार में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए ट्रायल शुरू, जानिए- क्या है रूट
लगाया 50 हजार का जुर्माना लगाया: जो बस मेट्रो के पिलर से टकराई वह दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (डिम्स) के अधीन थी. डिम्स के अधिकारियों के मुताबिक, बस जिस कंपनी की थी उसी की तरफ रखा गया चालक बस चला रहा था. अब चालक कोर्ट से बरी होने के बाद ही बस चला सकेगा. वहीं कंपनी के ऊपर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के पंजाबी बाग में मेट्रो पिलर से टकराई DTC बस, एक महिला की मौत, 24 लोग घायल