ETV Bharat / state

कवर्धा में शैतान सट्टेबाजों पर कसा पुलिस ने शिकंजा, आठ सटोरिए पहुंचे हवालात - betting on IPL matches - BETTING ON IPL MATCHES

आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाने वाले आठ सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सट्टेबाजों पर नकेल कसने के लिए कबीरधाम पुलिस ने बड़ा एक्शन अभियान चलाया है.

betting on IPL matches
आठ सटोरिए पहुंचे हवालात
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 15, 2024, 5:32 PM IST

कवर्धा: कबीरधाम पुलिस ने आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक्शन अभियान चलाकर चार दिनों के भीतर आठ लोगों को पकड़ा. पुलिस ने कहा है कि जो भी लोग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी लगाने का काम कर रहे हैं उनको हम छोड़ेंगे नहीं. शहर में सट्टेबाजों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई से सटोरियों के बीच हड़कंप मच गया है.

गिरफ्त में आए आठ सट्टेबाज: आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए आठ सटोरियों को पकड़ा है. पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने महंगे फोन और लाखों की सट्टा पर्ची बरामद की है. सट्टेबाजों के पास से नकदी भी मिली है. दरअसल पंडरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में ऑनलाइन सट्टेबाजी लगाई जा रही है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद इलाके में घेराबंदी कर मकान पर दबिश दी. रेड वाली जगह से सूरज सोनी नाम का शख्स पकड़ा गया. पकड़ा गया युवक आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवा रहा था. पुलिस ने सभी पकड़े गए लोगों को कोर्ट में पेश किया है.

कवर्धा में आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाने वाले सटोरियों पर पुलिस की पैनी नजर है. सायबर सेल और मुखबिर की मदद से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते चार दिनों में पुलिस ने आठ सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों को कोर्ट में पेश किया गया. पकड़े गए लोगों के पास से लाखों के मोबाइल फोन और नकदी रकम भी मिली है. पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार नजर बनाए हुए है. किसी को भी अगर सट्टेबाजी से संबंधित को सूचना मिले तो वो भी पुलिस से साझा कर सकते हैं. - अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक, कवर्धा

होटल से चल रहा था सट्टेबाजी का खेल: दूसरी घटना में सायबर सेल की मदद से कबीरधाम पुलिस ने होटल से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी लोग रायपुर के चरोदाभाटा के रहने वाले हैं. चारो लोग कवर्धा के होटल में रुककर ऑनलाइन सट्टे पर पैसा लगाने का काम करते रंगे हाथ पकड़े गए. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सायबर सेल की मदद से की गई.

आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी का खेल जारी, मुंबई से आईडी लेकर सट्टा चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार - Bookie arrested in Raipur
कार में घूम घूमकर चला रहे थे आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा, 4 आरोपी गिरफ्तार
आईपीएल मैचों पर सट्टे का बाजार गर्म, स्वास्तिक बुक के नाम चल रहा गंदा है पर धंधा है - Betting on IPL matches

कवर्धा: कबीरधाम पुलिस ने आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक्शन अभियान चलाकर चार दिनों के भीतर आठ लोगों को पकड़ा. पुलिस ने कहा है कि जो भी लोग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी लगाने का काम कर रहे हैं उनको हम छोड़ेंगे नहीं. शहर में सट्टेबाजों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई से सटोरियों के बीच हड़कंप मच गया है.

गिरफ्त में आए आठ सट्टेबाज: आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए आठ सटोरियों को पकड़ा है. पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने महंगे फोन और लाखों की सट्टा पर्ची बरामद की है. सट्टेबाजों के पास से नकदी भी मिली है. दरअसल पंडरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में ऑनलाइन सट्टेबाजी लगाई जा रही है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद इलाके में घेराबंदी कर मकान पर दबिश दी. रेड वाली जगह से सूरज सोनी नाम का शख्स पकड़ा गया. पकड़ा गया युवक आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवा रहा था. पुलिस ने सभी पकड़े गए लोगों को कोर्ट में पेश किया है.

कवर्धा में आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाने वाले सटोरियों पर पुलिस की पैनी नजर है. सायबर सेल और मुखबिर की मदद से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते चार दिनों में पुलिस ने आठ सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों को कोर्ट में पेश किया गया. पकड़े गए लोगों के पास से लाखों के मोबाइल फोन और नकदी रकम भी मिली है. पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार नजर बनाए हुए है. किसी को भी अगर सट्टेबाजी से संबंधित को सूचना मिले तो वो भी पुलिस से साझा कर सकते हैं. - अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक, कवर्धा

होटल से चल रहा था सट्टेबाजी का खेल: दूसरी घटना में सायबर सेल की मदद से कबीरधाम पुलिस ने होटल से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी लोग रायपुर के चरोदाभाटा के रहने वाले हैं. चारो लोग कवर्धा के होटल में रुककर ऑनलाइन सट्टे पर पैसा लगाने का काम करते रंगे हाथ पकड़े गए. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सायबर सेल की मदद से की गई.

आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी का खेल जारी, मुंबई से आईडी लेकर सट्टा चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार - Bookie arrested in Raipur
कार में घूम घूमकर चला रहे थे आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा, 4 आरोपी गिरफ्तार
आईपीएल मैचों पर सट्टे का बाजार गर्म, स्वास्तिक बुक के नाम चल रहा गंदा है पर धंधा है - Betting on IPL matches
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.