सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में कबड्डी प्लेयर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. खबर है कि 10 नकाबपोश बदमाशों ने कबड्डी खिलाड़ी के साथ जमकर मारपीट की. हमलावर तीन अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए आए थे. खिलाड़ी को घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बाइक सवारों ने किया जानलेवा हमला: जानकारी के मुताबिक, सोनीपत में गांव माजरी के रहने वाले अमन कुमार ने बताया कि वह सोमवार शाम करीब चार बजे स्पोर्ट्स अकादमी में कबड्डी खेलने के लिए जा रहा था. जब वह खुबडू गांव के पास पहुंचा तो सामने से 10 व्यक्ति तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए. अमन ने बताया कि उन्होंने ने अपने मुंह कपड़ों से ढके हुए थे. उन्होंने उसकी बाइक को वहीं पर रुकवा लिया. जिसके बाद लाठी-डंडों से खिलाड़ी अमन पर हमला कर दिया. इस दौरान अमन मदद के लिए चिल्लाया तो दो व्यक्ति उसकी तरफ आते हुए दिखाई दिए. इसके बाद हमलावर अमन को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए.
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश: कबड्डी प्लेयर अमन ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद परिजनों ने उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. जांच अधिकारी ASI नरेंद्र ने बताया कि शिकायत मिली थी कि माजरी गांव के युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. डॉक्टर ने एमएलआर रिपोर्ट में अमन के शरीर पर पांच चोटें लगने की जानकारी दी है. गन्नौर थाना में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हमलावरों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: करनाल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई पुलिस
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में चोरों का कहर, लाखों रुपए का कैश और जेवरात ले गए, CCTV में कैद वारदात