बलरामपुर : शहर में जनपद पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया. इस दौरान खिलाड़ियों में जमकर उत्साह देखने को मिला. इस टूर्नामेंट में विकासखंड क्षेत्र की टोटल 28 टीमों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भनौरा और तुरीडीह के बीच खेला गया, जिसमें भनौरा की टीम ने बाजी मारते हुए जीत हासिल किया है.
कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : बलरामपुर में आयोजित जनपद पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ग्राम पंचायत भनौरा और तुरीडीह के बीच खेला गया. रोमांचक फाइनल मुकाबले में भनौरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. मैच समाप्त होने के बाद विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को राशि और प्रशस्ति-पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया.
"कबड्डी भारत का सबसे पुराना खेल" : कबड्डी प्रतियोगिता के संबंध में जनपद पंचायत बलरामपुर के उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित ने बताया, "कबड्डी भारत का सबसे पुराना खेल है. हमारे जनपद पंचायत बलरामपुर की पहल है कि हमारे जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के लिए कबड्डी का आयोजन हो. इस प्रतियोगिता में टोटल 28 टीमों ने भाग लिया."
"एक अनुठी सोच के तहत ब्लड डायरेक्टरी का निर्माण किया जाना था. इसके लिए 100 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से आकर अपना ब्लड टेस्ट कराया. जल्द ही ब्लड डायरेक्टरी बनाया जाएगा." - भानु प्रकाश दीक्षित, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत बलरामपुर
"युवाओं की प्रतिभा को आगे लाना जरूरी": जनपद पंचायत बलरामपुर के सीईओ रनवीर साय ने कबड्डी प्रतियोगिता को युवाओं के लिए जरूरी बताया. उन्होंने कहा, "जनपद पंचायत की तरफ से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य हमारे जो युवा हैं, उनमें प्रतिभाएं हैं, उनको आगे लाना है."
"युवा आगे और खेल पाएं, यही उद्देश्य है. इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत बलरामपुर जनपद क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए कबड्डी खेल का आयोजन किया गया." - रनवीर साय, जनपद CEO
कबड्डी खेल का प्रचलन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी यह खेल काफी लोकप्रिय है. इस खेल को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बलरामपुर में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया.