कोरबा: सीमेंट के दाम में ₹50 प्रति बोरी के दर से बढ़ोतरी किए जाने के साथ ही महंगाई और कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया. कोरबा शहर के टीपी नगर में भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश की इकलौती कांग्रेसी सांसद ज्योत्सना महंत की अगुवाई में धरना किया गया. जिन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. ज्योत्सना महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महंगाई अपने चरम पर है, इस प्रदेश को पहले शांति का टापू समझा जाता था लेकिन अब अपराध का गढ़ बन गया है. सासंद ने कहा कि यदि ये विष्णु का सुशासन है, तो फिर आप कुशासन किसे कहेंगे.
गांधीवादी तरीके से कर रहे हैं विरोध, ताकि इन्हें संदेश मिले : आंदोलन के दौरान टीपी नगर चौक पर कांग्रेसी मौजूद रहे. जिन्होंने मंच बनाकर धरना प्रदर्शन किया. सांसद महंत ने कहा कि एक साथ सीमेंट के दाम में ₹50 प्रति बोरी का इजाफा किया गया है. जो की ठीक नहीं है, हम गांधीवादी विचारधारा में विश्वास रखते हैं. इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं और जनता की आवाज को उठाना चाहते हैं.
हमारी परंपरा और संस्कृति भी पीछे छूट रही :सांसद महंत ने कांग्रेस के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में हम अपनी परंपरा, संस्कृति और सभ्यता को आगे लेकर चल रहे थे. लेकिन वर्तमान समय में सरकार इन्हें पीछे रख रही है. हमारी सभ्यता और संस्कृति पर भी किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कहने को तो ये डबल इंजन की सरकार है, लेकिन इसकी कार्यशैली समझ नहीं आ रही है.