ETV Bharat / state

सिंधिया का वादा जहन्नुम से भी बचा लाएंगे सबको, केदारनाथ में फंसे शिवपुरी के शिवभक्तों से बोले 'मैं हूं ना' - Scindia video call devotees

तीर्थ स्थल केदारनाथ में मध्य प्रदेश के कई श्रद्धालु फंसे हुए हैं. श्रद्धालु से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बात की और उनका हालचाल जाना. सिंधिया ने कहा कि मैं सभी भक्तों को सुरक्षित लेकर आऊँगा.

SCINDIA VIDEO CALL DEVOTEES
केदारनाथ में फंसे एमपी के लोग (X Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 12:01 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 12:15 PM IST

शिवपुरी: क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को केदारनाथ में बादल फट जाने के कारण वहां फंसे हुए श्रद्धालुओं से आज शुक्रवार को फोन पर बात की. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री को उनको लोकसभा क्षेत्र के एक बड़े ग्रूप (60 से अधिक लोग) की केदारनाथ में फंसने की सूचना प्राप्त हुई थी. केंद्रीय मंत्री ने तुरंत एनडीआरएफ के अधिकारियों से बात कर बचाव कार्यक्रम के माध्यम से बदरवास के लोगों को जल्द नीचे लाने का आग्रह किया था.

केदारनाथ में फंसे लोगों से सिंधिया ने की बात (ETV Bharat)

50 लोगों को सुरक्षित निकाला
गुरुवार संध्या तक 50 लोगों को नीचे सुरक्षित स्थान पर ले आया गया था. लेकिन रात में अचानक भारी बारिश शुरू होने के कारण बचाव कार्यक्रम रुक गया था. हालांकि केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से सम्पर्क में थे, ताकि किसी शिवपुरी-बदरवास वासी को रात में परेशानी ना हो व जल्द सुबह निकाले जाए. शुक्रवार सुबह से पुनः फंसे हुए लोगों का बचाव कार्य जारी है. उन्हें हेलिकॉप्टर के माध्यम से नीचे लाया जा रहा है.

Also Read

केदारनाथ में मध्य प्रदेश के शिव भक्तों का रेस्क्यू, बादल फटने से फंसे लोगों को हेलिकॉप्टर से किया एयरलिफ्ट

सिवनी में 50 गांवों को जोड़ने वाला पुल डूबा, जान जोखिम में डालकर निकल रहे ग्रामीण

बन रहा था हैवी ड्राइवर, बीच मझधार में फंसा दी गाड़ी, जेसीबी से बच्चों का किया गया रेस्क्यू

फंसे श्रद्धालुओं से मंत्री ने की वीडियो कॉल पर बात
सुबह केंद्रीय मंत्री ने अपने आवास से सभी श्रद्धालुओं से फोन पर बात की. नीचे सुरक्षित लाए गए श्रद्धालुओं से उनका हाल चाल जाना. मंत्री सिंधिया ने कहा कि, ''उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है और मैं हूँ ना, सभी को सुरक्षित लेकर नीचे आऊँगा, आप सभी चिंता मत करना.'' बता दें कि भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड के केदारनाथ में शिवपुरी सहित मध्य प्रदेश के 60 से अधिक लोग फंसे हुए थे. जिसमें से 51 लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. अभी 10 लोग और फंसे हुए हैं. जिनको सुरक्षित वापस लाने के प्रयास हो रहे हैं.

शिवपुरी: क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को केदारनाथ में बादल फट जाने के कारण वहां फंसे हुए श्रद्धालुओं से आज शुक्रवार को फोन पर बात की. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री को उनको लोकसभा क्षेत्र के एक बड़े ग्रूप (60 से अधिक लोग) की केदारनाथ में फंसने की सूचना प्राप्त हुई थी. केंद्रीय मंत्री ने तुरंत एनडीआरएफ के अधिकारियों से बात कर बचाव कार्यक्रम के माध्यम से बदरवास के लोगों को जल्द नीचे लाने का आग्रह किया था.

केदारनाथ में फंसे लोगों से सिंधिया ने की बात (ETV Bharat)

50 लोगों को सुरक्षित निकाला
गुरुवार संध्या तक 50 लोगों को नीचे सुरक्षित स्थान पर ले आया गया था. लेकिन रात में अचानक भारी बारिश शुरू होने के कारण बचाव कार्यक्रम रुक गया था. हालांकि केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से सम्पर्क में थे, ताकि किसी शिवपुरी-बदरवास वासी को रात में परेशानी ना हो व जल्द सुबह निकाले जाए. शुक्रवार सुबह से पुनः फंसे हुए लोगों का बचाव कार्य जारी है. उन्हें हेलिकॉप्टर के माध्यम से नीचे लाया जा रहा है.

Also Read

केदारनाथ में मध्य प्रदेश के शिव भक्तों का रेस्क्यू, बादल फटने से फंसे लोगों को हेलिकॉप्टर से किया एयरलिफ्ट

सिवनी में 50 गांवों को जोड़ने वाला पुल डूबा, जान जोखिम में डालकर निकल रहे ग्रामीण

बन रहा था हैवी ड्राइवर, बीच मझधार में फंसा दी गाड़ी, जेसीबी से बच्चों का किया गया रेस्क्यू

फंसे श्रद्धालुओं से मंत्री ने की वीडियो कॉल पर बात
सुबह केंद्रीय मंत्री ने अपने आवास से सभी श्रद्धालुओं से फोन पर बात की. नीचे सुरक्षित लाए गए श्रद्धालुओं से उनका हाल चाल जाना. मंत्री सिंधिया ने कहा कि, ''उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है और मैं हूँ ना, सभी को सुरक्षित लेकर नीचे आऊँगा, आप सभी चिंता मत करना.'' बता दें कि भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड के केदारनाथ में शिवपुरी सहित मध्य प्रदेश के 60 से अधिक लोग फंसे हुए थे. जिसमें से 51 लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. अभी 10 लोग और फंसे हुए हैं. जिनको सुरक्षित वापस लाने के प्रयास हो रहे हैं.

Last Updated : Aug 2, 2024, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.