नई दिल्ली। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नई दिल्ली में सेंटर फ़ॉर डिवेलप्मेंट ऑफ टेलेमैटिक्स डिपार्टमेंट (C-DOT) पहुंचे. सिंधिया ने देश के टेलिकॉम वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई नई तकनीक के बारे में अफसरों से चर्चा की. सिंधिया ने सी डॉट के भवन के कई विभागों का दौरा किया और एक्स्पर्ट्स से मुलाक़ात की. केंद्रीय मंत्री ने भारत में C-DOT द्वारा बनाई गई 5G फोन टेक्नॉलजी की टेस्टिंग भी की. केंद्रीय मंत्री ने बीएसएल की 5G टेक्नॉलजी के माध्यम से सी डॉट के कर्मचारी से वीडियो कॉल पर बात भी की.
सिंधिया ने की BSNL अफसरों से चर्चा
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भारत को टेलिकॉम, सायबर सुरक्षा, डिफ़ेन्स टेक्नॉलोजी जैसे क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अफसरों को प्रोत्साहित किया. इस बारे में सिंधिया ने अपना अनुभव सोशल मीडिया पर भी साझा किया. सिंधिया ने इस मौके पर दूरसंचार कंपनी के अफसरों से चर्चा के दौरान पूछा कि देश में 5जी कब तक शुरू कर दी जाएगी. इस बारे में अफसरों ने बताया कि प्रोगेस तेज है. टेस्टिंग के बाद ये सुविधा पूरे देश में शुरू कर दी जाएगी.
पूरे देश में 5G लॉन्च करने की तैयारी में BSNL
गौरतलब है कि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में टैरिफ प्लान 30 फीसदी तक महंगे कर दिए हैं. इस कारण लोगों ने अपने नंबर BSNL में व्यापक स्तर पर पोर्ट कराने शुरू कर दिए हैं. पिछले माह लाखों यूजर्स ने अपने नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कराए हैं. बीएसएनएल फिलहाल 2G और 4G सर्विस ऑफर कर रही है. कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ टेलीकॉम सर्कल में ही 4G सर्विस लॉन्च की है. खास बात ये है कि बीएसएनल को मजबूत करने के लिए सरकार ने हाल ही में बजट में 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड जारी किया है.