ETV Bharat / state

ज्योति बेरवाल का जोरदार जलवा, थाईलैंड के रेसलिंग कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल जीत बढ़ाया देश का मान - Jyoti won gold medal in Thailand

Hisar Jyoti Berwal Won Gold Medal in Thailand Wrestling Competition : हरियाणा के हिसार की रहने वाली कुश्ती खिलाड़ी ने विदेश में झंडे गाड़ दिए हैं. हिसार की बेटी ज्योति बेरवाल ने थाईलैंड में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया है.

Jyoti Berwal from Hisar Haryana won gold medal in wrestling competition in Thailand
थाईलैंड के रेसलिंग कॉम्पिटिशन में ज्योति बेरवाल ने जीता गोल्ड मेडल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 24, 2024, 9:08 PM IST

हिसार : हरियाणा के हिसार की रहने वाली कुश्ती खिलाड़ी ज्योति बेरवाल ने थाइलैंड में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे भारत का नाम रौशन कर दिया है. सबसे बड़ी बात ये है कि ज्योति ने दूध-दही की डाइट लेकर ट्रेनिंग ली और मैदान में बड़े-बड़े पहलवानों को पटखनी देकर ये तमगा हासिल कर लिया है.

ज्योति बेरवाल ने जीता गोल्ड मेडल : हिसार जिले के गांव सोरखीमें ज्योति बेरवाल के गोल्ड मेडल जीतने के बाद खुशी का आलम है. थाइलैंड में आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में हिसार की पहलवान ज्योति बेरवाल ने 76 किलोग्राम भारवर्ग में मंगोलिया की पहलवान को 10-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया है. अब आने वाले भविष्य में ज्योति बेरवाल ओलंपिक में अपना जौहर दिखाते हुए पदक जीतना चाहती है. कुश्ती के लिए ज्योति की तैयारियों की बात करें तो ज्योति ने रोजाना सुबह-शाम 3 से 4 घंटे प्रैक्टिस की थी. खाने की बात करें तो ज्योति ने देसी शुद्ध घी, दूध और दही को डाइट में शामिल कर ये करिश्मा कर दिखाया है. ज्योति के पिता खेती का काम करते हैं. ज्योति की मां रोशनी देवी जींद में कुश्ती की कोच है.

कई मेडल हासिल कर चुकी है ज्योति : ज्योति ने कहा कि आज हरियाणा में लड़कियां 12 से 13 साल की आयु में कुश्ती खेलना शुरू कर देती हैं. ज्योति ने बताया कि उन्होंने गंगवा में सुशील कुमार खेल एकेडमी में प्रशिक्षण लिया. ज्योति ने कहा कि इससे पहले वे कई नेशनल और इंटरनेशल प्रतियोगिता में मेडल हासिल कर चुकी है. साथ ही उन्होंने अपनी जीत के लिए सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार खेलों को प्रोत्साहन दे रही है और खिलाड़ियों को खेल सुविधाएं मुहैया करा रही है जिसके चलते ऐसा संभव हो पा रहा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

हिसार : हरियाणा के हिसार की रहने वाली कुश्ती खिलाड़ी ज्योति बेरवाल ने थाइलैंड में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे भारत का नाम रौशन कर दिया है. सबसे बड़ी बात ये है कि ज्योति ने दूध-दही की डाइट लेकर ट्रेनिंग ली और मैदान में बड़े-बड़े पहलवानों को पटखनी देकर ये तमगा हासिल कर लिया है.

ज्योति बेरवाल ने जीता गोल्ड मेडल : हिसार जिले के गांव सोरखीमें ज्योति बेरवाल के गोल्ड मेडल जीतने के बाद खुशी का आलम है. थाइलैंड में आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में हिसार की पहलवान ज्योति बेरवाल ने 76 किलोग्राम भारवर्ग में मंगोलिया की पहलवान को 10-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया है. अब आने वाले भविष्य में ज्योति बेरवाल ओलंपिक में अपना जौहर दिखाते हुए पदक जीतना चाहती है. कुश्ती के लिए ज्योति की तैयारियों की बात करें तो ज्योति ने रोजाना सुबह-शाम 3 से 4 घंटे प्रैक्टिस की थी. खाने की बात करें तो ज्योति ने देसी शुद्ध घी, दूध और दही को डाइट में शामिल कर ये करिश्मा कर दिखाया है. ज्योति के पिता खेती का काम करते हैं. ज्योति की मां रोशनी देवी जींद में कुश्ती की कोच है.

कई मेडल हासिल कर चुकी है ज्योति : ज्योति ने कहा कि आज हरियाणा में लड़कियां 12 से 13 साल की आयु में कुश्ती खेलना शुरू कर देती हैं. ज्योति ने बताया कि उन्होंने गंगवा में सुशील कुमार खेल एकेडमी में प्रशिक्षण लिया. ज्योति ने कहा कि इससे पहले वे कई नेशनल और इंटरनेशल प्रतियोगिता में मेडल हासिल कर चुकी है. साथ ही उन्होंने अपनी जीत के लिए सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार खेलों को प्रोत्साहन दे रही है और खिलाड़ियों को खेल सुविधाएं मुहैया करा रही है जिसके चलते ऐसा संभव हो पा रहा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कहीं हाथ से निकल ना जाए मौका, हरियाणा में 5 हजार होमगार्ड जवानों की भर्ती, जानिए कैसे मिलेगी नौकरी ?

ये भी पढ़ें : "म्हारा हरियाणा, नॉन स्टॉप हरियाणा" पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भिड़े हरियाणा CM, सोशल मीडिया पर जमकर हुई जुबानी जंग

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी के साथ किसान नेताओं की बैठक, MSP की कानूनी गारंटी पर हुई बात, दीपेंद्र सिंह हुड्डा रहे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.