पटना: देशभर में नीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है. वहीं, अब इस मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी एंट्री ले ली है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के यूथ इकाई जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने इस मामले में सीबीआई जांच कराने और दोषियों पर कड़ी करवाई करने की सरकार से मांग की है. साथ ही परीक्षा को रद्द करने और दोबारा परीक्षा आयोजित करने की भी मांग की है.
संज्ञान लेने का अनुरोध किया: जूनियर डॉक्टर नेटवर्क नेशनल मेडिकल कमिशन, न्यू दिल्ली को पत्र लिखकर नीट 2024 परीक्षा की अनियमिताओं पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है. जूनियर डॉक्टर्स ने सात बिंदुओं पर नेशनल मेडिकल कमिश्नर को ध्यान देने के लिए कहा है जिसमें सबसे पहले यह कहा गया है कि कुछ बच्चों को 718 और 719 मार्क्स आए हैं. जबकि ग्रेस अंक का नीट परीक्षा में कोई प्रावधान नहीं होता है. इसके अलावा नीट 2024 में पेपर लीक के मुद्दे पर भी सवाल उठाया है.
ग्रेस अंक देने की मांग: जूनियर डॉक्टर्स ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की इस बात पर सवाल उठाया है कि समय बर्बाद होने के कारण बच्चों को ग्रेस अंक जो दिया गया है वह परीक्षा से पहले क्यों नहीं बताया गया और परीक्षा के बाद यह नियम क्यों बनाया गया. इसके अलावा 67 छात्रों ने 720 में 720 अंक हासिल किए हैं जो आज तक कभी नहीं हुआ था. 2 से 4 स्टूडेंट ही 100% अब तक स्कोर हासिल कर पाए हैं. 100% रिजल्ट वाले में साथ स्टूडेंट एक ही परीक्षा केंद्र के हैं.
परीक्षा रद्द करने की मांग: जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने यह भी सवाल उठाया है कि समय से पहले रिजल्ट क्यों दिया गया और चुनावी नतीजे के दिन रिजल्ट क्यों जारी किया गया और इतना पहले रिजल्ट जारी करने के पीछे जरूरत क्या थी. इसके अलावा जो नीट परीक्षा में कट ऑफ गया है उसे पर भी सवाल उठाया है और कहा है कि एक ही अंक पर ऑल इंडिया रैंक पिछले परीक्षाओं की तुलना में 3 से 4 गुना बढ़ गया है. जूनियर डॉक्टर्स ने पूरे परीक्षा पर सवाल उठाते हुए इसे अनियमित तथा और धांधली सेटिंग से भरा हुआ परीक्षा बता कर परीक्षा रद्द करने की मांग की है.
अब तक 13 आरोपी गिरफ्तारः दरअसल, 5 मई रविवार को पूरे देश में नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ और कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया. इसके बाद जांच में पटना पुलिस ने बताया कि पेपर लीक हुआ है. इस मामले में पटना पुलिस ने अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में काफी संख्या में मेडिकल के स्टूडेंट शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- NEET UG पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, SIT गठित, सभी आरोपियों से होगी पूछताछ - NEET EXAM