कोंडागांव: आज कोंडागांव जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम ग्राउंड में जंगल-जतरा 2024 का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर करीब एक लाख वनवासी जंगल-जतरा कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां आये सभी वनवासी बस्तर संभाग की 216 प्राथमिक वनोपज समितियों और 2 हजार संयुक्त वन प्रबंधन समितियों से जुड़े हुए हैं. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहे.
आर्थिक सहायता और सामग्री किया वितरण: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जंगल जतरा कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान वन विभाग की योजनाओं के हितग्राहियों को सीएम साय ने सहायता राशि तथा सामग्री वितरित किया. जंगल जतरा कार्यक्रम में कोंडागांव जिले के 9 गांव का खसरा वितरित किया गया. साथ ही वन समितियों को लाभांश राशि और बीमा राशि का वितरण भी किया गया.
130 वन प्रबंधन समितियों को राशि जारी: बस्तर संभाग में 52 वन-धन विकास केन्द्र एवं 317 हाट बाजार केन्द्र संचालित है, जिससे 1180 संग्रहण ग्राम जुड़े हुए है. वन अधिकार अधिनियम के तहत लगभग 1562 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार वितरित कर 8 लाख 23 हजार 910 हेक्टेयर वन क्षेत्र के उपभोग का अधिकार दिया गया है. बस्तर संभाग के कुल 130 वन प्रबंधन समितियों को लगभग 22 करोड़ 88 लाख रूपए की राशि लाभांश के रूप में दी गई.
वन धन विकास केन्द्र को मिली स्वीकृति: प्रदेश में बैगा, विहोर, कमार एवं पहाड़ी कोरवा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के कुल 49200 परिवार निवासरत है. प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत इनके कल्याण एवं विकास में तेजी लाने संघ ने नए 09 केन्द्रों सहित नारायणपुर में 02 वन धन विकास केन्द्र की स्वीकृति दी है.