रायपुर : साल 2024 का जून महीना व्रत और त्यौहार के लिए काफी विशेष रहने वाला है. जून के महीने में 1 जून से लेकर 28 जून तक हिंदू धर्म में मनाए जाने कई पर्व और त्योहार मनाए जाएंगे. इनमें शीतला अष्टमी, गंगा दशहरा, वट सावित्री का व्रत, महादेव विवाह, शनि जयंती, रंभा तृतीया जैसे कई महत्वपूर्ण पर्व और त्योहार जून के माह में पड़ेंगे. आईए जानते हैं ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनित शर्मा इन पर्वों के तिथि और मुहूर्त को लेकर क्या कहते हैं.
जून 2024 पर्व और त्योहार :
1 जून - इस दिन शनिवार पड़ रहा है और इस दिन गुरु ग्रह पूर्व में उदय होंगे.
2 जून - रविवार को जल क्रीड़ा एकादशी व्रत रखा जाएगा.
4 जून - मंगलवार को महाशिवरात्रि और भौम प्रदोष व्रत रहेगा.
6 जून - गुरुवार को वट सावित्री का व्रत और शनि जयंती मनाई जाएगी.
8 जून - शनिवार के दिन रंभा तृतीया का पर्व मनाया जाएगा.
10 जून - सोमवार को विनायक चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा.
11 जून - मंगलवार के दिन श्री महादेव विवाह का पर्व मनाया जाएगा. यह उत्कल प्रदेश में मनाया जाएगा.
12 जून - बुधवार को शीतला षष्टि या अरण्य षष्टि का पर्व है.
14 जून - शुक्रवार के दिन मां धूमावती जयंती मनाई जाएगी.
15 जून - शनिवार को महेश नवमी का पर्व रहेगा.
16 जून - रविवार के दिन गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाएगा.
17 जून - सोमवार को निर्जला एकादशी या रुक्मणी एकादशी का व्रत रखा जाएगा.
21 जून - शुक्रवार के दिन चंपक चतुर्दशी का व्रत होगा.
22 जून - शनिवार को स्नान दान की पूर्णिमा मनाई जाएगी.
25 जून - मंगलवार के दिन अंगारक चतुर्थी का पर्व होगा.
28 जून - शुक्रवार को आषाढ़ कृष्ण कालाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा.
29 जून - शनिवार के दिन बुध ग्रह का कर्क राशि में प्रवेश होगा.