ETV Bharat / state

जुमातुल विदा की नमाज में अकीदतमंदों का सजदा, जामा मस्जिद पर हुई अमन के लिए दुआ - Alvida Jumma Mubarak - ALVIDA JUMMA MUBARAK

Alvida Jumma Mubarak 2024, पवित्र माह रमजान के आखिरी जुमा पर जयपुर के जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में जुमातुल विदा की नमाज अदा की गई. इस मुबारक मौके पर बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे थे. खुदा की बारगाह में एक साथ हजारों सिर ने सजदा किया. इस मौके पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.

Alvida Jumma Mubarak 2024
Alvida Jumma Mubarak 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 5:31 PM IST

जुमातुल विदा की नमाज में अकीदतमंदों का सजदा

जयपुर. रमजान के मुबारक मुकद्दस महीने के आखिरी जुमे की नमाज शुक्रवार को प्रदेश भर में अदा की गई. रमजान के आखिरी जुमे पर राजधानी की जामा मस्जिद में भी नमाज अदा की गई. इस दौरान खुदा की बारगाह में एक साथ हजारों सिर झुके. जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी पहुंचे और विशेष नमाज अदा की.

मुफ्ती अमजद की तरफ से दोपहर 1:30 बजे यह नमाज अदा करवाई गई. नमाज के दौरान हजारों सिर एक साथ खुदा की बारगाह में झुके. नमाज के बाद विशेष दुआ का आयोजन किया गया. वहीं, भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में छोटे बच्चे भी नमाज अदा करने के लिए जमा मस्जिद पहुंचे. साथ ही पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे.

इसे भी पढ़ें - OMG! हैदराबाद में रमजान में स्विगी पर बिरयानी के 10 लाख, हलीम के चार लाख ऑर्डर

कौमी एकता का दिखा नजारा : जमात-उल-विदा की नमाज के मौके पर बड़ी संख्या में नमाजियों की तादाद को देखते हुए जौहरी बाजार के व्यापारियों ने कौमी एकता की मिसाल पेश की. इस मौके पर बरामदों को खाली करवा दिया गया. मुस्लिम समाज के लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए हिंदू व्यापारियों ने इंतजाम में पूरी मदद की और नमाज के दौरान अपने प्रतिष्ठान बंद रखें. वहीं, मुस्लिम धर्मावलंबियों ने भी नमाज के बाद देश में अमन और शांति की दुआ की.

जुमातुल विदा की नमाज में अकीदतमंदों का सजदा

जयपुर. रमजान के मुबारक मुकद्दस महीने के आखिरी जुमे की नमाज शुक्रवार को प्रदेश भर में अदा की गई. रमजान के आखिरी जुमे पर राजधानी की जामा मस्जिद में भी नमाज अदा की गई. इस दौरान खुदा की बारगाह में एक साथ हजारों सिर झुके. जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी पहुंचे और विशेष नमाज अदा की.

मुफ्ती अमजद की तरफ से दोपहर 1:30 बजे यह नमाज अदा करवाई गई. नमाज के दौरान हजारों सिर एक साथ खुदा की बारगाह में झुके. नमाज के बाद विशेष दुआ का आयोजन किया गया. वहीं, भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में छोटे बच्चे भी नमाज अदा करने के लिए जमा मस्जिद पहुंचे. साथ ही पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे.

इसे भी पढ़ें - OMG! हैदराबाद में रमजान में स्विगी पर बिरयानी के 10 लाख, हलीम के चार लाख ऑर्डर

कौमी एकता का दिखा नजारा : जमात-उल-विदा की नमाज के मौके पर बड़ी संख्या में नमाजियों की तादाद को देखते हुए जौहरी बाजार के व्यापारियों ने कौमी एकता की मिसाल पेश की. इस मौके पर बरामदों को खाली करवा दिया गया. मुस्लिम समाज के लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए हिंदू व्यापारियों ने इंतजाम में पूरी मदद की और नमाज के दौरान अपने प्रतिष्ठान बंद रखें. वहीं, मुस्लिम धर्मावलंबियों ने भी नमाज के बाद देश में अमन और शांति की दुआ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.