सवाई माधोपुर. जिले के भगवतगढ़ गांव में आज मंगलवार सुबह स्कूल जाते समय एक जुगाड़ पलटने 25 से 30 छात्र-छात्रा गंभीर घायल हो गए. इस घटना में एक छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई. सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
घायलों के परिजनों ने बताया कि आज मंगलवार सुबह मानपुर की ढाणी गांव से भगवतगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए बच्चों से भरा जुगाड़ जा रहा था. रास्ते में ड्राइवर की लापरवाही के चलते अचानक जुगाड़ अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद वहां ग्रामीण पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां सभी का उपचार जारी है. वहीं, जिला अस्पताल में उपचार के दौरान छात्र अभिषेक बैरवा पुत्र मनीष बैरवा उम्र 12 वर्ष की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- उदयपुर में दर्दनाक भीषण सड़क हादसा, जीप पलटने से तीन लोगों की मौत, दो घायल
विधायक के प्रतिनिधि ने ली जानकारी : घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जुगाड़ के पलटने की घटना में करीब 25 छात्र-छात्रा घायल हुए हैं, इनमें से 3 छात्र-छात्रा व ड्राइवर गंभीर घायल हो गए, जबकि एक छात्र की मौत हो गई. घायल छात्र-छात्राओं की पहचान दीपक बैरवा पुत्र किशन लाल उम्र 17, रिंकू बैरवा पुत्र भंवरलाल उम्र 13, काजल पुत्री हरिशंकर उम्र 12 वर्ष है. साथ ही, जुगाड़ का ड्राइवर गोवर्धन निवासी आदलवाड़ा कला सूरवाल है.
चारों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के प्रतिनिधि भरत शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल हुए सभी छात्रों की कुशलक्षेम पूछी. उन्होंने जिला अस्पताल के चिकित्सकों को उचित उपचार के निर्देश दिए.