भिवानी: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कामों की बदौलत तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाकर कहा कि हम जनता के बीच अपने 10 साल के कामों को लेकर जाएंगे. दरअसल, प्रदेश में 1 अक्टूबर को होने वाले इन चुनावों को लेकर सभी नेता अपनी जीत के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
जेपी दलाल का विपक्ष पर आरोप: वित्त मंत्री जेपी दलाल ने सबसे पहले कहा कि बीजेपी चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि हमने 10 साल लोगों की सेवा की है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि तीसरी बार भी हमारी सरकार बनेगी. उन्होंने बिना कांग्रेस का नाम लिये आरोप लगाया कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष केवल भ्रामक प्रचार करता है. कभी किसानों के तो कभी खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने समय का हिसाब है कि कैसे गरीबों की नौकरी और किसानों की जमीन छीनी गई थी.
जेपी दलाल ने बीजेपी की जीत का किया दावा: जेपी दलाल ने कहा कि विपक्ष बताओ कैसे पूरे प्रदेश के संसाधन एक जिला में ले गए. उन्होंने कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा को लेकर कहा कि हम काम करते रहे और जनता को हिसाब देते रहे. अब विपक्ष हिसाब दें कि कैसे किसानों को 2-2 रुपये के चेक दिए थे. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जो गलत काम किए थे, लोग उसका हिसाब मांगेंगे. इसलिए ही जनता ने दो बार हराया और इस बार भी हराएंगे.