चरखी दादरी: भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की तोशाम विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने एक बार फिर से नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कांग्रेस कैंडिडेट राव दान सिंह, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पीसीसी चीफ उदयभान पर बिना नाम लिए हमला किया. किरण चौधरी ने कहा कि उनकी बार-बार बेइज्जती की जा रही है. उन्हें मारने और खत्म करने की साजिश हो रही है. किरण चौधरी के इस बयान पर हरियाणा के वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ने प्रतिक्रिया दी है.
किरण चौधरी की नाराजगी को जेपी दलाल का समर्थन! वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बंसीलाल के परिवार को ही नहीं, बल्कि दक्षिण हरियाणा क्षेत्र को भी विकास से पीछे रखा है. इस चुनाव में उनके परिवार को टिकट ना देना और पार्टी का चुनाव से दूर होना किसी भी दुख पहुंचा सकता है. उन्होंने कहा कि चाहे मैं किसी पार्टी में हूं, इस परिवार के साथ ऐसा होते नहीं देखा जा रहा.
किरण चौधरी ने जाहिर की थी नाराजगी: दरअसल कांग्रेस ने किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी का टिकट काटकर राव दान सिंह को भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद से वो नाराज चल रही हैं. किरण चौधरी पूर्व सीएम स्वर्गीय बंसीलाल की विरासत को संभाले हुए हैं. हाल ही में किरण चौधरी ने कहा था कि गुटबाजी उनकी ओर से नहीं हो रही.
किरण चौधरी ने कहा कि उनके फोन नहीं उठाए जा रहे हैं, उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों की कोई खबर नहीं दी जा रही है. भिवानी-महेंद्रगढ़ की जनता सब देख रही है. इसका खामियाजा पार्टी को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि उनकी और श्रुति चौधरी की बार-बार बेइज्जती की जा रही है.