भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. ऐसे में अंतिम चरण में चुनाव-प्रचार भी तेज है. इस बीच भिवानी के लोहारू विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश की तरक्की में श्रमिकों का विशेष योगदान रहा है. जहां श्रमिकों का सम्मान होगा, वही देश आगे बढ़ेगा. इसलिए बीजेपी सरकार ने श्रमिकों की खुशहाली और उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अनेक योजनाएं लागू की है. इससे श्रमिक परिवारों का जीवन स्तर ऊपर उठा है. बीजेपी का हर संभव प्रयास रहा है कि श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजना का लाभ हर हाल में मिले.
जेपी दलाल ने गिनवाई बीजेपी की उपलब्धियां: जेपी दलाल ने कहा कि बीजेपी गरीब किसान और मजदूरों की हितैषी सरकार है. इसी के चलते आज गरीब आदमी आयुष्मान योनजा के तहत फ्री ईलाज करवा सकता है. जबकि इससे पहले बीमारी के दौरान कर्ज के बोझ तले दब जाता था. गरीब हितैषी योजना के तहत गरीबों को 500 रुपये सिलेंडर देने का प्रावधान किया गया है. गरीब लोगों के हैप्पी कार्ड बनाए गए हैं. जिससे 1 हजार किलोमीटर की यात्रा साल में फ्री कर सकते हैं. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदने की घोषणा की है. जबकि विपक्षी लोग किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं.
कांग्रेस पर जेपी दलाल का निशाना: जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस किसान को केवल अपना वोट बैंक समझती है. उन्होंने कहा कि आज लोहारू क्षेत्र में दर्जनों बिजली के सब स्टेशन, गिगनाऊ, खरकड़ी, गोकलपुर और गरवा में बागवानी, कृषि , मछलीपालन केंद्र खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को मात्र 200 से 300 रुपये में खजूर के पेड़ उपलब्ध करवाए जाएंगे. जिससे किसान को एक साल में दस लाख रुपये की आमदनी होगी. लोहारू क्षे6 को विकास में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जेजेपी और पूरी भीम आर्मी की फौज मैदान में, हरियाणा में बदलाव तय-दुष्यंत चौटाला - Dushyant Chautala on Elections