जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मीडिया सलाहाकार को लेकर चल रहा लंबे समय का इंतजार खत्म हो गया. भजनलाल सरकार मे मीडिया सलाहकार, कॉर्डिनेटर, जन समन्वय अधिकारी की नियुक्ति की गई है. पत्रकार हिरेन जोशी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मीडिया सलाहकार के रूप में मंजूरी मिल चुकी है, जबकि दो महीने से सीएम मीडिया का जिम्मा संभाल रहे आनंद शर्मा को मीडिया कॉर्डिनेटर बनाया गया है. वहीं एक आदेश में सीए सतीश सरीन को जन समन्वय अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.
पत्रकार को मिली जिम्मेदारी : हिरेन जोशी राजस्थान की पत्रकारिता क्षेत्र का जाना पहचाना नाम हैं. जोशी एक बड़े मीडिया समूह में संपादक पद पर रहे हैं. लंबे समय से पत्रकारिता का अनुभव के साथ हिरेन एक अच्छे लेखक और वक्ता के रूप में भी पहचान रखते हैं. हीरेन मूलतः अलवर जिले के रहने वाले है और RSS विचार परिवार के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे हैं. आध्यात्मिक विषयों पर भी पकड़ रखने वाले जोशी एक युवा चेहरे हैं. मूल रूप से पत्रकारिता के क्षेत्र से आने वाले जोशी को मीडिया सलाहाकार बनाये जाने से मीडिया जगत से पत्रकारों में खुशी देखी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें : प्रदेश को आज मिलेगी 17 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात, PM मोदी करेंगे केन्द्र की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद
आनंद शर्मा करेंगे कॉर्डिनेट : दो महीने से मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मीडिया मैनेजमेंट को देख रहे आनंद शर्मा को मीडिया समन्वयक (कॉर्डिनेटर) की जिम्मेदारी दी गई है. पेशे से वकील आनंद शर्मा को भाजपा संगठन में काम करने का लंबा अनुभव, भाजपा में मीडिया संपर्क प्रमुख से लेकर अनेक महत्वपूर्ण भूमिका में रहे शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरुआत की थी. भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही लगातार उनके साथ मीडिया का पूरा काम संभाल रखा है.
CA सरीन जन समन्वय अधिकारी : इसके अलावा तीसरे आदेश में सीए सतीश सरीन को जन समन्वय अधिकारी की जिम्मेदारी मिली है. सतीश सरीन को प्रदेश भाजपा में भी कार्य करने का एक लंबा अनुभव है. प्रदेश भाजपा संगठन में अनेक दायित्व निभा चुके सतीश सरीन भजनलाल शर्मा के सीएम बनने के बाद ही उनके साथ कर रहे है. भाजपा कार्यकर्ता से लेकर सामान्य जनता से संवाद रखने वाले सतीश सरीन की इस घोषणा के बाद सामान्य कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह है. अब सतीश सरीन आम जनता, कार्यकर्ता और मुख्यमंत्री के बीच एक सेतु का काम करेंगे.