बाड़मेर. 'मुख्यमंत्री से ज्यादा उपमुख्यमंत्री पावरफुल है' पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस बयान पर पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने पलटवार किया. मंत्री जोराराम ने गहलोत को घोषणाओं वाला मुख्यमंत्री कहते हुए आरोप लगाने में माहिर बताया. आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 सीटों के साथ पूरे देश में 400 पार सीट पर जीत का दावा किया.
पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत शनिवार को बाड़मेर पहुंचे. यहां पर उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक में हिस्सा लिया. मीडिया से बातचीत में मंत्री जोराराम ने कहा कि इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की अग्रिम तैयारी लेकर हुई है. जब भी हमारा प्रत्याशी घोषित होगा, वो प्रत्याशी कमल का फूल है. उन्होंने बताया कि हमारे कार्यालय समय पर खुल जाएंगे और चुनाव को लेकर सारी व्यवस्थाओं की अग्रिम तैयारी शुरू कर दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए मंत्री जोराराम ने कहा कि राजस्थान में भजनलाल सरकार हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. समाज के अंतिम छोर पर जो व्यक्ति बैठा है, उनके लिए भी अच्छी योजनाएं बनाई हैं. जोराराम ने दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में 25 की 25 सीटें पुनः जीत कर लोकसभा में भेजेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरे देश में 400 पार सीटें मिलेंगी.
पढ़ें: गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत बोले- गौशालाओं के विकास व विस्तार के लिए तत्पर है सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सीएम से डिप्टी सीएम पावरफुल के बयान पर पटलवार करते हुए जोराराम कुमावत ने कहा कि पूर्व सीएम के कार्यकाल को देख लो. उन्होंने 5 साल में क्या किया. उनके मंत्रियों की क्या स्थिति थी और उनका कार्यकाल कैसा रहा. जनता की प्रति जवाबदेह नहीं थे और कई तरह के घोटाले भी हुए. पूर्व सीएम गहलोत पर बोलते हुए मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि वह सिर्फ घोषणाओं के मुख्यमंत्री थे और 5 साल लगातार घोषणाएं की. उन्होंने राजस्थान का भट्टा बिठा दिया और उन्होंने जो घोषणाएं की, वो काम भी पूरे नहीं हो पाए.
पढ़ें: अगला चुनाव मोदी जीत गए तो आगे चुनाव भी होंगे या नहीं, रूस-चीन जैसे हालात बन जाएंगे: गहलोत
बता दें कि एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में प्रदेश की मौजूदा सरकार पर बड़ा सियासी हमला करते हुए कहा था कि राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा से ज्यादा तो एक उपमुख्यमंत्री की चल रही है. प्रदेश सरकार के मंत्रियों को तो पीएम मोदी ने ढोली घोड़ा बना रखा है यानी उनके पास कोई काम नहीं है, वे सिर्फ नाम के मंत्री हैं.