ETV Bharat / state

गोविन्द सिंह माहरा राजकीय अस्पताल पहुंची संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, जन औषधि केंद्र बंद मिलने पर जताई नाराजगी - govind singh mahara state hospital

Govind Singh Mahara State Hospital रानीखेत उपमंडल के एकमात्र गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय का संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों और सीएमएस को सख्त निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर..

Govind Singh Mahara State Hospital
गोविन्द सिंह माहरा राजकीय अस्पताल पहुंची संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 1, 2024, 5:16 PM IST

अल्मोड़ा: रानीखेत में काफी समय से मिल रही शिकायतों को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने रानीखेत उपमंडल के एकमात्र गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने ओपीडी रजिस्टर, मरीजों के वार्ड, उपस्थिति पंजिका रजिस्टर और ड्यूटी बोर्ड का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली. इसके अलावा जन औषधि केंद्र बंद पाए जाने पर संंबधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने माहरा राजकीय चिकित्सालय का लिया जायजा: संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टर्स की उपस्थिति पंजिका देखी गई थी, जिसमें सभी डॉक्टर्स मरीजों का इलाज करते हुए पाए गए. साथ ही अस्पताल के संचालन में कुछ कमियां पाई गई थी. मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके बारे में सीएमएस को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा शिकायतें आती थी कि मरीजों को अनावश्यक रेफर किया जाता है. जिससे इस संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

संयुक्त मजिस्ट्रेट को बंद मिला जन औषधि केंद्र: वरुणा अग्रवाल ने कहा कि जन औषधि केंद्र को लेकर भी हमारे पास काफी शिकायत आती थी, जिससे जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया, तभी केंद्र बंद पाया गया. जिस पर सीएमएस से उचित कार्रवाई करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी चार्ट पर डॉक्टर के नाम और फोन नंबर नहीं लिखे गए थे, इसलिए दो दिन का समय दिया गया है, ताकि सभी अनियमिताएं सही कर ली जाएं.

ये भी पढ़ें-

अल्मोड़ा: रानीखेत में काफी समय से मिल रही शिकायतों को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने रानीखेत उपमंडल के एकमात्र गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने ओपीडी रजिस्टर, मरीजों के वार्ड, उपस्थिति पंजिका रजिस्टर और ड्यूटी बोर्ड का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली. इसके अलावा जन औषधि केंद्र बंद पाए जाने पर संंबधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने माहरा राजकीय चिकित्सालय का लिया जायजा: संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टर्स की उपस्थिति पंजिका देखी गई थी, जिसमें सभी डॉक्टर्स मरीजों का इलाज करते हुए पाए गए. साथ ही अस्पताल के संचालन में कुछ कमियां पाई गई थी. मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके बारे में सीएमएस को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा शिकायतें आती थी कि मरीजों को अनावश्यक रेफर किया जाता है. जिससे इस संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

संयुक्त मजिस्ट्रेट को बंद मिला जन औषधि केंद्र: वरुणा अग्रवाल ने कहा कि जन औषधि केंद्र को लेकर भी हमारे पास काफी शिकायत आती थी, जिससे जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया, तभी केंद्र बंद पाया गया. जिस पर सीएमएस से उचित कार्रवाई करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी चार्ट पर डॉक्टर के नाम और फोन नंबर नहीं लिखे गए थे, इसलिए दो दिन का समय दिया गया है, ताकि सभी अनियमिताएं सही कर ली जाएं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.