ETV Bharat / state

जोगाराम पटेल ने सचिन पायलट पर किया पलटवार, कहा-जिम्मेदार होते, तो 'नकारा निकम्मा' नहीं सुनना पड़ता - Jogaram Patel Hits Back at Pilot

पेपर लीक मामले में पूर्व सीएम सचिन पायलट ने सरकार पर जुबानी हमला किया था. इस पर पलटवार करते हुए विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि अगर वे जिम्मेदार होते, तो उन्हें नकारा निकम्मा नहीं सुनना पड़ता.

Jogaram Patel Hits Back at Pilot
जोगाराम पटेल और सचिन पायलट (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2024, 3:52 PM IST

जोधपुर: पेपर लीक मामले में आरपीएससी सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि सरकार आरपीएससी भंग क्यों नहीं कर रही है? इसके लिए सरकार में इच्छा शक्ति नहीं है. हाल ही में पायलट ने कहा कि सरकार युवाओं को लेकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है. हमें दें, तो बखूबी निभा सकते हैं. इस पर पलटवार करते हुए विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि जिम्मेदारी जनता देती है. अगर वो इतने जिम्मेदार होते, सामर्थ्य वाले होते, तो पूर्व सीएम को उनको 'नकारा', 'निकम्मा' नहीं कहना पड़ता.

जोगाराम पटेल ने सचिन पायलट को दिया पेपर लीक की कार्रवाई पर जवाब (ETV Bharat Jodhpur)

आरपीएससी भंग के मामले पर जोगाराम पटेल ने कहा कि उन्होंने इस विषय को लेकर पदयात्रा की थी. अपनी सरकार में भी नहीं करवा पाए. पटेल ने कहा कि मुझे कोई प्रक्रिया बता दें, जिसमे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को कैसे हटाया जाता है. केवल मात्र बात करने से काम नहीं होता है.

पढ़ें: सचिन पायलट बोले- युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को मिले सख्त सजा, RPSC का हो पुनर्गठन - Dausa Farmers Rally

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने वन नेशन वन इलेक्शन पर विपक्ष पर हमला पर बोलते ही कहा कि भारत में सभी स्वायत शासन संस्थान का चुनाव एक साथ होता था. धीरे—धीरे कालांतर में अलग-अलग इलेक्शन होने लगे. अलग-अलग चुनाव में धन और समय की बर्बादी होती है. हमारा यह संकल्प है कि जितनी भी संवैधानिक संस्थान हैं, उनका चुनाव एक साथ हो ताकि 5 वर्ष तक बेरोकटोक कार्य किया जा सके.

पढ़ें: सरकार बहाने न बनाए, आरपीएससी में अच्छे लोगों की नियुक्ति कर संस्था की विश्वनीयता कायम करे- सचिन पायलट - Sachin pilot On BJP Govt

इस बात को विपक्ष पचा नहीं पा रहा. बिना किसी आधार पर यह कह रहे हैं कि यह संभव नहीं. लेकिन विपक्ष हमारा साथ दे. हम यह संभव कर के दिखाएंगे. आने वाले 5 सालों में सभी चुनाव एक साथ होंगे. यह हमारा संकल्प है. कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रशासनिक अधिकारी प्रियंका बिश्नोई के मामले को लेकर कहा कि उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया है. कमेटी अब इस पूरे मामले की जांच करेगी और अगर जांच में छोटी सी भी लापरवाही पाई जाएगी, तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

जोधपुर: पेपर लीक मामले में आरपीएससी सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि सरकार आरपीएससी भंग क्यों नहीं कर रही है? इसके लिए सरकार में इच्छा शक्ति नहीं है. हाल ही में पायलट ने कहा कि सरकार युवाओं को लेकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है. हमें दें, तो बखूबी निभा सकते हैं. इस पर पलटवार करते हुए विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि जिम्मेदारी जनता देती है. अगर वो इतने जिम्मेदार होते, सामर्थ्य वाले होते, तो पूर्व सीएम को उनको 'नकारा', 'निकम्मा' नहीं कहना पड़ता.

जोगाराम पटेल ने सचिन पायलट को दिया पेपर लीक की कार्रवाई पर जवाब (ETV Bharat Jodhpur)

आरपीएससी भंग के मामले पर जोगाराम पटेल ने कहा कि उन्होंने इस विषय को लेकर पदयात्रा की थी. अपनी सरकार में भी नहीं करवा पाए. पटेल ने कहा कि मुझे कोई प्रक्रिया बता दें, जिसमे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को कैसे हटाया जाता है. केवल मात्र बात करने से काम नहीं होता है.

पढ़ें: सचिन पायलट बोले- युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को मिले सख्त सजा, RPSC का हो पुनर्गठन - Dausa Farmers Rally

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने वन नेशन वन इलेक्शन पर विपक्ष पर हमला पर बोलते ही कहा कि भारत में सभी स्वायत शासन संस्थान का चुनाव एक साथ होता था. धीरे—धीरे कालांतर में अलग-अलग इलेक्शन होने लगे. अलग-अलग चुनाव में धन और समय की बर्बादी होती है. हमारा यह संकल्प है कि जितनी भी संवैधानिक संस्थान हैं, उनका चुनाव एक साथ हो ताकि 5 वर्ष तक बेरोकटोक कार्य किया जा सके.

पढ़ें: सरकार बहाने न बनाए, आरपीएससी में अच्छे लोगों की नियुक्ति कर संस्था की विश्वनीयता कायम करे- सचिन पायलट - Sachin pilot On BJP Govt

इस बात को विपक्ष पचा नहीं पा रहा. बिना किसी आधार पर यह कह रहे हैं कि यह संभव नहीं. लेकिन विपक्ष हमारा साथ दे. हम यह संभव कर के दिखाएंगे. आने वाले 5 सालों में सभी चुनाव एक साथ होंगे. यह हमारा संकल्प है. कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रशासनिक अधिकारी प्रियंका बिश्नोई के मामले को लेकर कहा कि उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया है. कमेटी अब इस पूरे मामले की जांच करेगी और अगर जांच में छोटी सी भी लापरवाही पाई जाएगी, तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.