ETV Bharat / state

Rajasthan: हिट एंड रन मामला : जरूरतमंदों की जिंदगी बनेगा 'दीपक', ब्रेन डेड होने पर परिजनों ने किया अंग दान

जोधपुर टोल प्लाजा हिट एंड रन मामला. दूसरों को जिंदगी देगा दीपक. ब्रेन डेड होने पर परिजनों ने किया अंग दान.

Organ Donation
परिजनों की सहमति से अंग दान (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2024, 5:04 PM IST

जोधपुर: राजस्थान में जोधपुर शहर के नजदीक टोल प्लाजा पर 21 अक्टूबर की रात को एसयूवी गाड़ी चालक के टक्कर मारने से गंभीर घायल हुए 24 साल के दीपक के ब्रेन डेड होने पर परिजनों की सहमति से उसके शरीर के अंग दान किए गए हैं. जोधपुर एम्स में दीपक का लिवर किसी जरूरतमंद को लगया जा रहा है. जबकि एक किडनी और पेनक्रियाज पीजीआई चंडीगढ़ जाएगा और एक किडनी आईएलएसबी हॉस्पिटल दिल्ली जाएगी.

एम्स के किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. एएस संधू ने बताया कि डोनर के परिजनों ने बहुत संयम रखते हुए ऑर्गन डोनेशन की सहमति दी है. हम उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं. दीपक के परिजनों ने बताया कि वह 27 अगस्त से ही डांगियावास टोल प्लाजा पर काम कर रहा था. उसका एम्स में उपचार चल रहा था. हमें एम्स के डॉक्टर्स ने बताया कि उसकी ब्रेन डेड हो गई है. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेश देवनानी ने बताया कि ब्रेन डेड को लेकर हम 'सोटो' के साथ मिलकर जागरूकता बढ़ाएंगे. उन्होंने बताया कि इसका सबसे बड़ा कारण सड़क दुर्घटना है.

डॉ. एएस संधू (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें : झुंझुनू की संतोष दे गई 3 जरूरतमंदों को जिंदगी, SMS मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर सफल कैडेवर ट्रांसप्लांट - world organ donation Day 2024

दुर्घटना को अंजाम देकर भाग गया था चालक : 21 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे के बाद टोल की इमरजेंसी लाइन के पास अनुराग और दीपक दो कर्मी बैठे थे. इस दौरान एक एसयूवी गाड़ी तेजी से आई और दीपक को उड़ा दिया. बाद में पता चला कि वह चालक कुछ देर पहले ही वहां से निकला था और वापस तेजी से आया और इमरजेंसी लेन से निकला और घटना कारित कर दी. चालक टोल क्षेत्र फिटकासनी गांव का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

जोधपुर: राजस्थान में जोधपुर शहर के नजदीक टोल प्लाजा पर 21 अक्टूबर की रात को एसयूवी गाड़ी चालक के टक्कर मारने से गंभीर घायल हुए 24 साल के दीपक के ब्रेन डेड होने पर परिजनों की सहमति से उसके शरीर के अंग दान किए गए हैं. जोधपुर एम्स में दीपक का लिवर किसी जरूरतमंद को लगया जा रहा है. जबकि एक किडनी और पेनक्रियाज पीजीआई चंडीगढ़ जाएगा और एक किडनी आईएलएसबी हॉस्पिटल दिल्ली जाएगी.

एम्स के किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. एएस संधू ने बताया कि डोनर के परिजनों ने बहुत संयम रखते हुए ऑर्गन डोनेशन की सहमति दी है. हम उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं. दीपक के परिजनों ने बताया कि वह 27 अगस्त से ही डांगियावास टोल प्लाजा पर काम कर रहा था. उसका एम्स में उपचार चल रहा था. हमें एम्स के डॉक्टर्स ने बताया कि उसकी ब्रेन डेड हो गई है. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेश देवनानी ने बताया कि ब्रेन डेड को लेकर हम 'सोटो' के साथ मिलकर जागरूकता बढ़ाएंगे. उन्होंने बताया कि इसका सबसे बड़ा कारण सड़क दुर्घटना है.

डॉ. एएस संधू (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें : झुंझुनू की संतोष दे गई 3 जरूरतमंदों को जिंदगी, SMS मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर सफल कैडेवर ट्रांसप्लांट - world organ donation Day 2024

दुर्घटना को अंजाम देकर भाग गया था चालक : 21 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे के बाद टोल की इमरजेंसी लाइन के पास अनुराग और दीपक दो कर्मी बैठे थे. इस दौरान एक एसयूवी गाड़ी तेजी से आई और दीपक को उड़ा दिया. बाद में पता चला कि वह चालक कुछ देर पहले ही वहां से निकला था और वापस तेजी से आया और इमरजेंसी लेन से निकला और घटना कारित कर दी. चालक टोल क्षेत्र फिटकासनी गांव का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.