ETV Bharat / state

विधायक ने किचन में लगाया छौंक, स्टूडेंट्स को बनाना सिखाया हल्दी की सब्जी - ATUL BHANSALI BECAME COOK

विधायक अतुल भंसाली ने होटल मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को हल्दी की सब्जी बनाना सिखाया.

हल्दी की सब्जी बनाते अतुल भंसाली
हल्दी की सब्जी बनाते अतुल भंसाली (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

विधायक ने किचन में लगाया छौंक (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : गुरुवार को जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने राज्य होटल प्रबंधन संस्थान के स्टूडेंट्स के सामने कुक बनकर जोधपुर में सर्दियों की सीजन में बनने वाली हल्दी की सब्जी बनाना सिखाया. उन्होंने बताया कि हल्दी की सब्जी सर्दियों के दिनों में जोधपुर और मारवाड़ में एक तरह से सुपर फूड की तरह काम करती है. ये काफी गुणकारी है.

सब्जी काटते विधायक
सब्जी काटते विधायक (ETV Bharat Jodhpur)

विधायक अतुल भंसाली ने बताया कि कुछ दिनों पहले संस्थान के निर्देशक उनसे मिले थे और कहा था कि कोविड के बाद लोगों की इस तरह के कोर्स में रुचि कम हो गई है. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी तरह के भोजन बनाना सिखाते हैं. इस पर बच्चों को जोधपुर के परंपरागत डिशेज बनाना सिखाने पर चर्चा हुई. इसी कड़ी में आज यहां हल्दी की सब्जी बनाई है. विधायक ने बताया कि वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, लेकिन परंपरागत भोजन बनाना उनका शौक है.

सब्जी में जरूरी मसालों के बारे में स्टूडेंट्स को बताया
सब्जी में जरूरी मसालों के बारे में स्टूडेंट्स को बताया (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें. क्रिकेटर रवि बिश्नोई ने चूल्हे पर बनाई चाय, देखें PHOTOS

कुक की यूनिफॉर्म पहन लगाया छौंक : विद्यायक भंसाली ने होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में किचन में काम शुरू करने से पहले बकायदा कुक की यूनिफॉर्म पहनी. इसके बाद छात्रों को हल्दी की सब्जी बनाने के बेसिक्स बताए. उन्होंने कद्दूकस की हुईं हल्दी का देसी घी में छौंक लगाया. इस दौरान बच्चों को रेसिपी भी बताते रहे. फिर खुद पनीर काटा और सब्जी में मिलाया. साथ ही स्टूडेंट्स को बताया कि हल्दी में और क्या मिलाया जा सकता है. उन्होंने जोधपुर की शाही सब्जियां गुलाब जामुन, चक्की के बारे में भी बताया.

कद्दूकस की हुईं हल्दी का देसी घी में छौंक लगाया
कद्दूकस की हुईं हल्दी का देसी घी में छौंक लगाया (ETV Bharat Jodhpur)

विधायक ने किचन में लगाया छौंक (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : गुरुवार को जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने राज्य होटल प्रबंधन संस्थान के स्टूडेंट्स के सामने कुक बनकर जोधपुर में सर्दियों की सीजन में बनने वाली हल्दी की सब्जी बनाना सिखाया. उन्होंने बताया कि हल्दी की सब्जी सर्दियों के दिनों में जोधपुर और मारवाड़ में एक तरह से सुपर फूड की तरह काम करती है. ये काफी गुणकारी है.

सब्जी काटते विधायक
सब्जी काटते विधायक (ETV Bharat Jodhpur)

विधायक अतुल भंसाली ने बताया कि कुछ दिनों पहले संस्थान के निर्देशक उनसे मिले थे और कहा था कि कोविड के बाद लोगों की इस तरह के कोर्स में रुचि कम हो गई है. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी तरह के भोजन बनाना सिखाते हैं. इस पर बच्चों को जोधपुर के परंपरागत डिशेज बनाना सिखाने पर चर्चा हुई. इसी कड़ी में आज यहां हल्दी की सब्जी बनाई है. विधायक ने बताया कि वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, लेकिन परंपरागत भोजन बनाना उनका शौक है.

सब्जी में जरूरी मसालों के बारे में स्टूडेंट्स को बताया
सब्जी में जरूरी मसालों के बारे में स्टूडेंट्स को बताया (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें. क्रिकेटर रवि बिश्नोई ने चूल्हे पर बनाई चाय, देखें PHOTOS

कुक की यूनिफॉर्म पहन लगाया छौंक : विद्यायक भंसाली ने होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में किचन में काम शुरू करने से पहले बकायदा कुक की यूनिफॉर्म पहनी. इसके बाद छात्रों को हल्दी की सब्जी बनाने के बेसिक्स बताए. उन्होंने कद्दूकस की हुईं हल्दी का देसी घी में छौंक लगाया. इस दौरान बच्चों को रेसिपी भी बताते रहे. फिर खुद पनीर काटा और सब्जी में मिलाया. साथ ही स्टूडेंट्स को बताया कि हल्दी में और क्या मिलाया जा सकता है. उन्होंने जोधपुर की शाही सब्जियां गुलाब जामुन, चक्की के बारे में भी बताया.

कद्दूकस की हुईं हल्दी का देसी घी में छौंक लगाया
कद्दूकस की हुईं हल्दी का देसी घी में छौंक लगाया (ETV Bharat Jodhpur)
Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.