जोधपुर. राजस्थान में जोधपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक विकास कुमार ने जनता की समस्या जानने के लिए नवाचार किया है. इसके लिए उन्होंने रेंज मुख्यालय पर 24 घंटे संचालित होने वाला कंट्रोल रूम शुरू किया है, जिसे संजय नाम दिया गया है. आईजी विकास कुमार ने बताया कि जल्द ही हम इस कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर भी जारी करेंगे. वर्तमान में कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 0291-2650811 और मोबाइल नम्बर 9530441828 है. इसके अलावा उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 8764872786 भी जनता के लिए शेयर किया है. ई-मेल आईडी pcrrangejodhpur@gmail.com है.
आईजी के अनुसार यह आम व्यक्ति की समस्या के तत्काल निदान हेतु रेंज पुलिस की संवेदनशील पहल की जारही है, जिसका उद्देश्य त्वरित निदान, समुचित समाधान, लगातार मॉनिटरिंग करना है. जिससे यह पता चल सके कि व्यक्ति की शिकायत का समाधान कितने समय में हो रहा है. इससे जनता और पुलिस के बीच समन्वय बना रहता है. रेंज स्तर पर कंट्रोल रूम का प्रयोग पहली बार हो रहा है. अभी तक जिला स्तरीय कंट्रोल रूम ही है.
पढ़ें : आईजी उमेश दत्ता ने कहा, बदमाशों की गतिविधियों व संपत्ति पर पुलिस की नजर
इस तरह की सूचनाएं दे सकते हैं : कंट्रोल रूम पर कोई भी व्यक्ति जोधपुर जोधपुर ग्रामीण, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा एवं फलौदी जिले का रहने वाला है. वह अपने इलाके में किसी भी आपराधिक गतिविधि, दुर्घटना, पुलिस संबंधी समस्या की सूचना सीधे रेंज नियंत्रण कक्ष में दे सकता है. इसके अलावा किसी अपराधी के ठीकानों की जानकारी, क्षेत्र में होने वाले किसी भी असामाजिक गतिविधि यथा अवैध शराब, मादक तत्वों का व्यापार, जुआ सट्टा, अवैध हथियार इत्यादि की सूचना दी जा सकती है. गुप्त सूचना देने वालों की पहचान उजागर नहीं होगी.
विशेष टीम करेगी कार्रवाई : आईजी ने बताया कि कंट्रोल रूम संजय पर प्राप्त होने वाली सूचना पर कार्रवाई की मॉनिटरिंग के लिए हम एक विशेष टीम बना रहे हैं, जो संबंधित जिले की शिकायत का फॉलोअप करेगी. जहां जरूरत होगी उस स्थिति में पीड़ित को भी उसकी सूचना पर कार्रवाई की प्रगति से भी अवगत करवाया जाएगा. जरूरत पड़ने पर वे खुद भी पीड़ित से मिलेंगे.