जोधपुर. शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक बैंक के बाहर शनिवार को दिनदहाड़े फॉरेन मनी एक्सचेंज करने वाले एक युवक से रुपये एक्सचेंज करवाने के बाद उसे भुगतान के लिए दिए पांच लाख रुपये लेकर भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई. पुलिस कमिश्नरेट के जिला पश्चिम के डीसीपी राजेश कुमार यादव के निर्देश पर एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने अगल-अलग टीमों का गठन कर लुटेरों की पड़ताल शुरू की.
सीएचबी थाना के अलावा क्षेत्र के विवेक विहार और बासनी थाना पुलिस और डीएसटी ने सीसीटीवी से मिली अहम जानकारी के आधार पर लुटेरों की धरपकड़ के लिए काम शुरू किया. घटना को अंजाम देकर भागे लुटेरों में से तीन को पुलिस ने आधे घंटे में ही पकड़ लिया. जबकि तीन जनों की अभी तलाश चल रही है. कार्रवाई के दौरान डीसीपी राजेश कुमार खुद सीएचबी थाने में मौजूद रहे. फिलहाल, पुलिस की टीमें पकड़े गए तीन लुटरों से पूछताछ के आधार पर बाकी तीन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें : एटीएम कार्ड बदलकर लूट और धोखाधड़ी करने वाली गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार, 61 एटीएम कार्ड और नगदी बरामद
एडीसीपी निशांत भारद्वाज के अनुसार सीएचबी थाना क्षेत्र में अशोक उद्यान के बाहर स्थित एक बैंक के बाहर की घटना है. लूणी क्षेत्र के निवासी दिनेश, बंटी व विष्णु ने फॉरेन मनी एक्सचेंज करने वाले विकास मेवाड़ा से पांच लाख रुपये के बदले विदेशी मुद्रा बदलवाने के लिए संपर्क कर बैंक के बाहर बुलाया. जिसके बाद विकास मेवाड़ा बैंक पहुंच गया. बैंक के बाहर उसे तीनों युवकों ने पांच लाख रुपये दिए. विकास ने रुपये का बैग हाथ में लिया और वहीं पर खड़े-खड़े पांच लाख की विदेशी मुद्रा उनके खाते में ट्रांसफर कर दी. जैसे ही राशि खाते में आई तो वहां खड़े बदमाशों ने विकास को धक्का दिया और पांच लाख रुपये का बैग छीन लिया. इसके बाद अपनी कारों से भाग गए. विकास ने तुरंत नजदीक के थाने पहुंचा और थानाधिकारी नीतिन दवे को घटना की जानकारी दी.
सीसीटीवी और लोकेशन से मिली सफलता : पुलिस ने घटना के बाद क्षेत्र के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए. इसके अलावा विकास से मिले नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रैक करना भी शुरू किया. इससे कार सवार तीन बदमाश दिनेश, बंटी व विष्णु को दबोचने में कामयाबी मिल गई, लेकिन तीन बदमाश अभी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस ने तीनों से लूट की राशि भी बरामद कर ली है.