जोधपुर. राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से ही जोधपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की कतारें नजर आने लगी थीं. जोधपुर में मुख्य मुकाबला भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा के बीच हो रहा है. दोनों उम्मीदवारों ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए दोनों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए.
जीत का दावा किया : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में पूरा देश मतदान कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि हम 400 पार सीटें जीतेंगे और राजस्थान में 25 की 25 सीटें जीतेंगे. वहीं, उनको चुनौती दे रहे हैं कांग्रेस के कारण सिंह उचियारड़ा ने दावा किया कि लोग उत्साह के साथ कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर रहे हैं. जोधपुर में कांग्रेस के तीन लाख से अधिक मतों से जीत होगी. इसी तरह से जोधपुर में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने भी मतदान के बाद भाजपा की जीत के दावे किए.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, यहां जानें हर पल का अपडेट
इसे भी पढ़ें : वोटर आईडी नहीं है तो भी कर सकते हैं मतदान, जानिए कौन से पहचान पत्र हैं वैध
पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें : शुक्रवार सुबह मतदान शुरू होते ही पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजने से पहले ही वोटर मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे.