ETV Bharat / state

अनिता हत्याकांड: कुछ लोग पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिलाना चाहते- सियोल

अनिता हत्याकांड में ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने आरोप लगाया कि कुछ ऐसे लोग उनके साथ हैं, जो पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिलाना चाहते.

जोधपुर का अनिता हत्याकांड
जोधपुर का अनिता हत्याकांड (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 7, 2024, 8:39 PM IST

जोधपुर : अनिता हत्याकांड में सरकार के साथ हुई वार्ता में लगभग हर बात पर सहमति हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद गतिरोध होने से वार्ता टूट गई. इसको लेकर ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने कहा कि सरकार ने वार्ता के सभी दरवाजे खोले थे, उनकी मांगों पर भी सहमति बन गई थी, लेकिन कुछ ऐसे लोग उनके साथ हैं, जो पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिलाना चाहते, जिसके चलते गतिरोध हुआ. सियोल ने कहा कि "मैंने सरकार और जाट समाज की ओर से परिजनों को बताया था कि पोस्टमार्टम बेहद जरूरी है, नहीं होने का फायदा आरोपियों को मिलेगा. सियोल ने कहा कि इस हत्याकांड में जिसका भी हाथ है, जो-भी आरोपी हैं, कोई भी नहीं बचेगा. जोधपुर पुलिस पर पूरा भरोसा है."

ओसियां विधायक ने बताया कि उन्होंने पूरे समाज से अपील की थी कि पोस्टमार्टम बहुत जरूरी है. मृत शरीर के साथ में अन्याय हो रहा है. समाज भी यही चाहता है कि कोई आरोपी न बचे, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो मृतका के परिवार को गुमराह कर रहे हैं. इसके चलते पोस्टमार्ट में देरी होने से पुलिस के अनुसंधान में कमजोरी होगी. सियोल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग ऐसे हैं जो इस घटनाक्रम से पर्दा उठे यह नहीं चाहते हैं. परिजनों को भी समझाया गया था. विधायक ने कहा कि सरकार की तरफ से आज भी वार्ता के सभी दरवाजे खुले हैं, हर बात मानने को तैयार हैं, लेकिन ऐसी कोई मांग जिससे अपराधी को फायदा हो वह सरकार कभी स्वीकार नहीं करेगी. परिजनों के न्याय के लिए हनुमान बेनीवाल के पास जाने के सवाल पर सियोल ने कहा कि जो एजेंसी जांच कर रही है, हमें उन पर पूरा विश्वास है. पुलिस किसी के दबाव में नहीं है.

जोधपुर का अनिता हत्याकांड (ETV Bharat Jodhpur)

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: अनीता चौधरी हत्याकांड : आंदोलन आगे बढ़ाने पर आज होगा निर्णय, डोटासरा और मील ने की ये मांग

परिवादी कमरे में बंद, नोटिस चस्पा : अनिता के पति मनमोहन चौधरी ने अभी तक पुलिस को अपना बयान नहीं दिया है, न ही अभी तक घटना स्थल का मौका मुआयना करवाया है. साथ ही पोस्टमार्टम से दूरी बना रखी है. यह सब करवाने के लिए गुुरुवार शाम को पुलिस छठी बार उन्हें नोटिस देने पहुंची, लेकिन मनमोहन चौधरी व पुत्र राहुल चौधरी ने खुद को वीर तेजा मंदिर के हॉल में बंद कर लिया, जिसके बाद सरदारपुरा थाने की सब इंस्पेक्टर रीना कुमारी ने मंदिर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार अनुसंधन में सहयोग के लिए आग्रह कर रही है. माना जा रहा है कि इस नोटिस के बाद पुलिस अपने स्तर पर पोस्टमार्टम करवाने जैसा कदम उठा सकती है.

जोधपुर : अनिता हत्याकांड में सरकार के साथ हुई वार्ता में लगभग हर बात पर सहमति हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद गतिरोध होने से वार्ता टूट गई. इसको लेकर ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने कहा कि सरकार ने वार्ता के सभी दरवाजे खोले थे, उनकी मांगों पर भी सहमति बन गई थी, लेकिन कुछ ऐसे लोग उनके साथ हैं, जो पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिलाना चाहते, जिसके चलते गतिरोध हुआ. सियोल ने कहा कि "मैंने सरकार और जाट समाज की ओर से परिजनों को बताया था कि पोस्टमार्टम बेहद जरूरी है, नहीं होने का फायदा आरोपियों को मिलेगा. सियोल ने कहा कि इस हत्याकांड में जिसका भी हाथ है, जो-भी आरोपी हैं, कोई भी नहीं बचेगा. जोधपुर पुलिस पर पूरा भरोसा है."

ओसियां विधायक ने बताया कि उन्होंने पूरे समाज से अपील की थी कि पोस्टमार्टम बहुत जरूरी है. मृत शरीर के साथ में अन्याय हो रहा है. समाज भी यही चाहता है कि कोई आरोपी न बचे, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो मृतका के परिवार को गुमराह कर रहे हैं. इसके चलते पोस्टमार्ट में देरी होने से पुलिस के अनुसंधान में कमजोरी होगी. सियोल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग ऐसे हैं जो इस घटनाक्रम से पर्दा उठे यह नहीं चाहते हैं. परिजनों को भी समझाया गया था. विधायक ने कहा कि सरकार की तरफ से आज भी वार्ता के सभी दरवाजे खुले हैं, हर बात मानने को तैयार हैं, लेकिन ऐसी कोई मांग जिससे अपराधी को फायदा हो वह सरकार कभी स्वीकार नहीं करेगी. परिजनों के न्याय के लिए हनुमान बेनीवाल के पास जाने के सवाल पर सियोल ने कहा कि जो एजेंसी जांच कर रही है, हमें उन पर पूरा विश्वास है. पुलिस किसी के दबाव में नहीं है.

जोधपुर का अनिता हत्याकांड (ETV Bharat Jodhpur)

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: अनीता चौधरी हत्याकांड : आंदोलन आगे बढ़ाने पर आज होगा निर्णय, डोटासरा और मील ने की ये मांग

परिवादी कमरे में बंद, नोटिस चस्पा : अनिता के पति मनमोहन चौधरी ने अभी तक पुलिस को अपना बयान नहीं दिया है, न ही अभी तक घटना स्थल का मौका मुआयना करवाया है. साथ ही पोस्टमार्टम से दूरी बना रखी है. यह सब करवाने के लिए गुुरुवार शाम को पुलिस छठी बार उन्हें नोटिस देने पहुंची, लेकिन मनमोहन चौधरी व पुत्र राहुल चौधरी ने खुद को वीर तेजा मंदिर के हॉल में बंद कर लिया, जिसके बाद सरदारपुरा थाने की सब इंस्पेक्टर रीना कुमारी ने मंदिर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार अनुसंधन में सहयोग के लिए आग्रह कर रही है. माना जा रहा है कि इस नोटिस के बाद पुलिस अपने स्तर पर पोस्टमार्टम करवाने जैसा कदम उठा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.