जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पहली बार एग्जाम पैटर्न में चेंज करते हुए सीबीटी कम ओएमआर मोड पर परीक्षा कराने जा रहा है. 30 अगस्त को अल्पसंख्यक मामला विभाग के लिए होने वाली छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा सीबीटी कम ओएमआर मोड आयोजित कराई जाएगी. ये भर्ती परीक्षा 112 पदों पर आयोजित कराई जा रही है.
प्रदेश के सरकारी महकमों में नौकरी के लिए परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी सरकार ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को सौंपी है और निर्देशित किया है कि किसी भी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की समस्या ना हो. इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने 20 भर्ती परीक्षाओं को सीबीटी कम ओएमआर मोड पर कराने का फैसला लिया है. सीबीटी कम ओएमआर मोड पर पहली भर्ती परीक्षा 30 अगस्त को होने जा रही है.
अल्पसंख्यक मामलात विभाग में छात्रावास अधीक्षक भर्ती में इस नए मोड को अपनाया जा रहा है. इसके तहत अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र कंप्यूटर स्क्रीन पर मिलेगा और उन्हें जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा. इस संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि सीबीटी कम ओएमआर शीट पर भर्ती परीक्षा प्राइवेट सेंटर पर कराई जाती है, इसलिए एग्जाम के लिए शनिवार और रविवार देखने की जरूरत नहीं. साथ ही इस तरह की परीक्षा में प्रश्न पत्र डायरेक्ट एग्जामिनेशन सेंटर के सर्वर पर आता है, जो इंक्रिप्टेड मोड पर होता है. इससे पेपर लीक की समस्या पर भी नकेल कसेगी.
बता दें कि छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 110 और अनुसूचित क्षेत्र के 2 कुल 112 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन होगा. इस भर्ती परीक्षा में वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जो समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) 2022 में सम्मिलित होकर सफल रहे थे. 30 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 तक भर्ती परीक्षा का आयोजन होना प्रस्तावित है. अभ्यर्थियों को जल्द ही इस भर्ती परीक्षा को लेकर एग्जाम सेंटर अलॉट कर दिए जाएंगे.