ETV Bharat / state

फर्जी मार्कशीट से भिलाई स्टील प्लांट में कर रहा था नौकरी, ग्यारह साल बाद हुई गिरफ्तारी - Bhilai BSP worker arrested - BHILAI BSP WORKER ARRESTED

भिलाई में फर्जी मार्कशीट से बीएसपी में नौकरी करने वाला शख्स 11 साल बाद गिरफ्तार हुआ है. शख्स के भाई की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

Job through fake marksheet in Bhilai
भिलाई में फर्जी मार्कशीट से नौकरी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 29, 2024, 10:30 PM IST

भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट में फर्जी अंकसूची और झूठे दस्तावेज के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति पाकर नौकरी करने वाले बीएसपी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने फर्जी मार्कशीट से बीएसपी में नौकरी पाई थी. पिछले 11 साल से वो नौकरी कर रहा था. जांच के दौरान दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानिए पूरा मामला: ये पूरा मामला भिलाई के भट्ठी थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बीएसपी कर्मी किशन लाल टंडन के खिलाफ उसके बड़े भाई मंथीर राम टंडन ने शिकायत की थी. उनका कहना था कि उसके पिता के मेडिकल अनफिट होने पर छोटे भाई ने बीएसपी में नौकरी के लिए फर्जी दस्तावेज जमा कराए थे. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पाए जाने पर बीएसपी कर्मी किशन लाल को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.

मंथीर राम टंडन ने एसपी को शिकायत में बताया था कि उसके पिता लैनू राम टंडन बीएसपी के कोक ओवन विभाग में सीनियर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे. साल 1993 में पिता मेडिकली अनफिट हो गए. इसके बाद छोटे भाई ने अुनकंपा नियुक्ति के लिए 10वीं पास का सर्टिफिकेट लगाया था. उसका भाई 10 वीं की परीक्षा में फेल हो गया था. फर्जी अंकसूची लगाकर छोटे भाई ने बीएसपी में नियमित कर्मचारी के रूप में सिविल मेंटनेस विभाग, सेक्टर 9 में अटेंडेंट के पद नियुक्ति पा ली. इसकी शिकायत उन्होंने पहले बीएसपी के कार्मिक नगर सेवा विभाग में की. विभाग ने कोई जांच नहीं की. कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. -सुखनंदन राठौर, एएसपी

आरोपी के भाई ने की थाने में शिकायत: बताया जा रहा है कि आरोपी किशनलाल के भाई ने 10 बार बीएसपी में शिकायत की. हालांकि कोई सुनवाई न होने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीएड प्रतिभागियों ने शिक्षा मंत्री से लगाई नौकरी बचाने की गुहार - Chhattisgarh High Court
छत्तीसगढ़ क्राइम स्टोरी: बालोद में टुकड़ों में मिला महिला का शव, दुर्ग में लाखों की ठगी से हड़कंप - Woman Body Found In Pieces In Balod
पीडब्ल्यूडी में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से 10 लाख रुपये की ठगी - Durg Crime News

भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट में फर्जी अंकसूची और झूठे दस्तावेज के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति पाकर नौकरी करने वाले बीएसपी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने फर्जी मार्कशीट से बीएसपी में नौकरी पाई थी. पिछले 11 साल से वो नौकरी कर रहा था. जांच के दौरान दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानिए पूरा मामला: ये पूरा मामला भिलाई के भट्ठी थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बीएसपी कर्मी किशन लाल टंडन के खिलाफ उसके बड़े भाई मंथीर राम टंडन ने शिकायत की थी. उनका कहना था कि उसके पिता के मेडिकल अनफिट होने पर छोटे भाई ने बीएसपी में नौकरी के लिए फर्जी दस्तावेज जमा कराए थे. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पाए जाने पर बीएसपी कर्मी किशन लाल को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.

मंथीर राम टंडन ने एसपी को शिकायत में बताया था कि उसके पिता लैनू राम टंडन बीएसपी के कोक ओवन विभाग में सीनियर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे. साल 1993 में पिता मेडिकली अनफिट हो गए. इसके बाद छोटे भाई ने अुनकंपा नियुक्ति के लिए 10वीं पास का सर्टिफिकेट लगाया था. उसका भाई 10 वीं की परीक्षा में फेल हो गया था. फर्जी अंकसूची लगाकर छोटे भाई ने बीएसपी में नियमित कर्मचारी के रूप में सिविल मेंटनेस विभाग, सेक्टर 9 में अटेंडेंट के पद नियुक्ति पा ली. इसकी शिकायत उन्होंने पहले बीएसपी के कार्मिक नगर सेवा विभाग में की. विभाग ने कोई जांच नहीं की. कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. -सुखनंदन राठौर, एएसपी

आरोपी के भाई ने की थाने में शिकायत: बताया जा रहा है कि आरोपी किशनलाल के भाई ने 10 बार बीएसपी में शिकायत की. हालांकि कोई सुनवाई न होने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीएड प्रतिभागियों ने शिक्षा मंत्री से लगाई नौकरी बचाने की गुहार - Chhattisgarh High Court
छत्तीसगढ़ क्राइम स्टोरी: बालोद में टुकड़ों में मिला महिला का शव, दुर्ग में लाखों की ठगी से हड़कंप - Woman Body Found In Pieces In Balod
पीडब्ल्यूडी में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से 10 लाख रुपये की ठगी - Durg Crime News
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.