देवघर: हिंदू धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व है. इस साल सावन की शुरुआत 22 जुलाई से होने वाली है. हर साल झारखंड के देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन किया जाता है. यह मेला पूरे एक माह तक चलता है. एक ओर जहां देवघर के श्रावणी मेले से लोगों की आस्था जुड़ी है, वहीं दूसरी ओर मेला रोजगार और कारोबार का भी साधन है.
एक माह के लिए स्थानीय युवाओं को मिलती है नौकरी
देवघर श्रावणी मेला में प्रशासन की ओर से भी एक माह के लिए ठेके पर युवाओं को काम पर रखा जाता है और इसके बदले उन्हें ड्यूटी के हिसाब से भुगतान किया जाता है. इससे एक ओर जहां प्रशासन का काम आसान हो जाता है, वहीं दूसरी ओर पढ़ने-लिखने वाले युवाओं के खर्चे निकल जाते हैं.
अनाउंसर की नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी
देवघर श्रावणी मेला में अनाउंसर और वॉलेंटियर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. कई युवाओं ने कताबद्ध होकर फॉर्म भरकर देवघर के सूचना भवन स्थित जिला जनसंपर्क विभाग के काउंटर में जमा किया.
हजारों युवाओं ने अनाउंसर की नौकरी के लिए किया है आवेदन
अनाउंसर की नौकरी के लिए अब तक हजारों युवा फॉर्म भर चुके हैं. फॉर्म भरने पहुंचे युवाओं ने बताया कि देवघर का श्रावणी मेला स्थानीय गरीब युवाओं के लिए काफी महत्व रखता है. मेला में काम करने से दो-तीन महीने का खर्च निकल जाता है.
सावन में युवाओं के लिए रोजगार का अवसर
फॉर्म भरने पहुंचे कुंदन यादव और योगेश कुमार बताते हैं कि सावन महीना निश्चित रूप से युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है. अनाउंसर की नौकरी के माध्यम से युवाओं को कुछ पैसे कमाने का अवसर मिल जाता है. साथ ही अनाउंसमेंट सेंटर में काम करने से प्रशासनिक और सामाजिक लोगों से पहचान हो जाती है.
वहीं फॉर्म भरने पहुंचे छात्र ने बताया कि श्रावणी मेला में अनाउंसर की नौकरी से वह पूरे साल की पढ़ाई वह कर पाते हैं. एक महीने की आमदनी से वह साल भर का फॉर्म भर लेते हैं. हालांकि युवाओं ने कहा कि इस साल अनाउंसर पदों की संख्या काफी कम है और फॉर्म भरने वाले युवाओं की संख्या हजारों में है.
प्रतिदिन 400 से 500 आवेदन हो रहे हैं जमा
जनसंपर्क विभाग केंद्र के फॉर्म सेंटर पर काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि प्रतिदिन 400 से 500 आवेदन आते हैं. कर्मचारियों ने कहा कि युवाओं की लंबी लाइन देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार 2000 से ज्यादा फॉर्म भरे जाएंगे. 5 जुलाई तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है और फिर उसके बाद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा इंटरव्यू लिया जाएगा. इंटरव्यू में जो अभ्यर्थी सलेक्टर होंगे उनमें से मात्र 180 लोगों को रोजगार दिया जाएगा.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रावणी मेले में 31 केंद्र बनाए जाएंगे
बता दें कि इस साल देवघर श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की मदद के लिए प्रशासन की ओर से कुल 31 केंद्र बनाए जा रहे हैं. जिसमें कुल 180 एनाउंसर को एक महीने के लिए नौकरी दी जाएगी.
देवघर के युवा उठाएं लाभ-डीपीआरओ
वहीं इस संबंध में सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती ने बताया कि हर साल इस व्यवस्था के माध्यम से सैकड़ों युवाओं को नौकरी दी जाती है. इस बार व्यवस्था और भी वृहद रूप दिया जा रहा है. इस व्यवस्था से कहीं ना कहीं देवघर के युवा लाभान्वित होंगे.
सावन में लाखों की संख्या में देवघर पहुंचते हैं कांवरिए
गौरतलब हो कि देवघर जिला धार्मिक कारणों से काफी महत्व रखता है. हर साल कांवरिए यहां पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करते हैं. हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं. वहीं पूरे एक माह तक यहां श्रावणी मेला का आयोजन किया जाता है.
ये भी पढ़ें-