कोंडागांव : 23 एवं 24 सितम्बर को कोंडागांव में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होने वाला है. रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोंडागांव ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है. 23 सितम्बर 2024 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मर्दापाल और 24 सितम्बर 2024 को जनपद पंचायत केशकाल में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा.
350 पदों पर ली जाएगी भर्ती : इस प्लेसमेंट कैंप में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 10ः30 बजे से शाम 3 बजे तक बताए गए जगह पर आना होगा. इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक 350 रिक्त पदों पर भर्ती करेंगे.
किनके लिए निकली वैकेंसी : जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गार्डियन्स सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड के 300 पदों के लिए भर्ती निकली है.जबकि सिक्योरिटी सुपरवाइजर के लिए 50 पद निकाले गए हैं. इन पदों के लिए 12वीं,स्नातक के साथ एक वर्ष का एनसीसी अनुभव होना आवश्यक है.पात्र एवं इच्छुक युवक अपने सभी शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जैसे मूल दस्तावेज की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित दी गई तिथि को प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित हो सकते हैं.
दुर्ग में भी निकली वैकेंसी : दुर्ग जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर में 20 सितम्बर 2024 को सुबह 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है. प्लेसमेंट कैम्प में निजी नियोजक सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ने 80 पदों पर भर्ती की जाएगी. शैक्षणिक योग्यता बारहवी, स्नातक एवं आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक रखी गई है.
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे ने बताया कि इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र सभी दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ प्लेसमेंट रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं.