रायपुर : छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. रायपुर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए 15 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ कॉलेज में रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है. रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन किया जा रहा है. इच्छुक युवा 15 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ कॉलेज पहुंचकर दोपहर 11:00 से लेकर 2:00 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं.
17 अक्टूबर से होगा इंटरव्यूह : रायपुर में आयोजित रोजगार मेला में 7000 से अधिक पदों पर भर्तियां होनी है, जिसके लिए 15 अक्टूबर को 11:00 से 2:00 तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वहीं 17 अक्टूबर से विभिन्न स्थलों पर आवेदकों के साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसमें विभिन्न पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा.
इस आयोजन के जरिए अधिक से अधिक लोगों को मेगा जॉब फेयर में अपॉइंटमेंट मिलेगा. इस मेगा जॉब फेयर में अधिक से अधिक युवा अपना पंजीकरण कराएं, ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके. इसलिए आवश्यक है कि लोग इसमें अपना पंजीकरण कराएं और अपने अनुसार अपना करियर चुनें. इस तरह के आयोजन से लोगों को जॉब पाने में मदद मिलेगी. : गौरव सिंह, कलेक्टर, रायपुर
रोजगार मेले में मेडिकल स्टाफ की भर्ती : रायपुर में आयोजित रोजगार मेले में सबसे ज्यादा अधिक पद सिक्योरिटी गार्ड के हैं. इसके साथ ही नर्सिंग स्टाफ, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट, पैरामेडिकल स्टाफ, टेक्नीशियन, ड्रेसर और अस्पताल में काम करने वाले अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी.
बैंकिंग सेक्टर में इन पदों पर भर्ती : बैंकिंग फाइनेंस और मार्केटिंग में अकाउंटेंट सहायक, शाखा प्रबंधक एटीएम ऑपरेटर, ब्लॉक समन्वयक, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, कैश प्रोसेसिंग ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्राहक सेवा केंद्र एसोसिएट, ट्रेनिंग एसोसिएट ग्राहक सहायता सहायक डिलीवरी बॉय, जिला समन्वयक ड्राइवर महिला करियर सहायक फील्ड बिक्री कार्यकारी वित्तीय सलाहकार और एजेंट के तौर पर नौकरी मिलेगी.
कंज्यूमर मार्ट, शिक्षा और होटल में भर्ती : इस क्षेत्र में स्टोर मैनेजर, स्टोर कीपर, कैशियर, टीम लीडर, एफएमसीजी ऑपरेटर, फ्लिपकार्ट ऑपरेटर, स्पोकन इंग्लिश, शिक्षक, नृत्य शिक्षक, खेल शिक्षक, संगीत शिक्षक, सेफ, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, डिजिटल सह मार्केटिंग मैनेजर, जिम ट्रेनर महिला, जिम ट्रेनर जैसे पदों पर बहाली की जाएगी.
इंडस्ट्रियल एरिया के इन पदों पर भर्ती : वही इंडस्ट्रियल एरिया के लिए मार्केटिंग ऑफिस, असिस्टेंट वाहन चालक, पंप ऑपरेटर, हेल्पर, इलेक्ट्रिकल फीडर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, अकाउंटेंट, प्रोग्रामर, बिज़नेस ट्रेनर, पर्सनल सेक्रेटरी, वॉटर मैनेजर जैसे पदों पर बहाली सुनिश्चित की गई है.