बेगूसराय: बेगूसराय संयुक्त श्रम भवन आईटीआई मैदान में रोजगार कैंप लगाया जाएगा. यह एक दिवसीय रोजगार मेला होगा. नियोजनालय की ओर से इस रोजगार मेले के बारे में जानकारी दी गई है. बेगूसराय नियोजनालय द्वारा 7 अगस्त को जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है. यहां, बैंकिंग के क्षेत्र में कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर के पदों पर चयन किया जाएगा. बता दें देश में पिछले कुछ वर्षों से लोगों के बीच मोबाइल, इंटरनेट बैंकिंग के क्षेत्र को लेकर जागरूकता बढ़ने के साथ-साथ निवेश में भी तेजी आई है.
इंटर पास अभ्यर्थी भी ले सकते हैं भागः बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी अमितेश ने बताया कस्टमर रिलेशन ऑफिसर के पदों पर 20 युवाओं को चयन किया जायेगा. यहां चयनित युवाओं को बेगूसराय और मधेपुरा जिले में काम करने के अवसर प्रदान किए जाएंगे. 18 वर्ष से लेकर 32 वर्ष तक के युवकों का चयन किया जायेगा. चयनित अभ्यर्थियों को अनुमानित 13500 वेतन दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त उन्हें इंसेंटिव भी दिया जाएगा.
यहां से करें रजिस्ट्रेशनः नियोजन कार्यालय के पंकज राजपूत के अनुसार इस रोजगार मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले नियोजनालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है. इस कैंप में इंटर पास अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं.
"कस्टमर रिलेशन ऑफिसर के पदों पर 20 युवाओं को चयन किया जायेगा. यहां चयनित युवाओं को बेगूसराय और मधेपुरा जिले में काम करने के अवसर प्रदान किए जाएंगे. 18 वर्ष से लेकर 32 वर्ष तक के युवकों का चयन किया जायेगा." - अमितेश, जिला नियोजन पदाधिकारी, बेगूसराय
इसे भी पढ़ेंः बिहार के इस शहर में 23 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, पढ़ें योग्यता से लेकर सब कुछ - Jobs In Bihar
इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में 12वीं पास को रोजगार देने के लिए लगेगा एक दिवसीय कैंप, यहां जानें सैलरी और पद - Job In Begusarai