जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को केंद्रीय कार्यालय में सद्बुद्धि यज्ञ कर कुलपति के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई की अगुवाई में छात्रों ने खासतौर से मांग की है कि संविधान पार्क के निर्माण में हुई चूक के जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके अलावा परीक्षा परिणाम में शून्य अंक अर्जित करने वाले छात्र रिचेकिंग और रिवेल्व में पास हो रहे हैं.
ऐसे मामलों की जांच की जाए. इस तरह के मामलों से विश्वविद्यालय की साख खराब हो रही है. विश्वविद्यालय हर मामले की जांच के लिए कमेटी बना देता है, लेकिन किसी भी कमेटी के परिणाम पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. छात्रों ने हॉस्टल के नाम बदलने को लेकर हो रही राजनीति पर तुरंत लगाम लगाने की भी मांग की है. यज्ञ करने वालों में एनएसयूआई के जुबेर खान, हेमराज सहित अन्य कार्यकर्ता थे.
पढ़ें: विश्वविद्यालय कैंपस में पुलिस प्रशासन और गेट पर दंगा नियंत्रण गाड़ी का क्या काम- गोपाल शर्मा
8 जुलाई को आयेंगे राज्यपाल: जेएनवीयू के नए परिसर में संविधान पार्क बनाया गया है. जिसका लोकार्पण राज्यपाल कलराज मिश्र को 21 जून को यहां आयोजित दीक्षांत समारोह में करना था, लेकिन संविधान पार्क में इतनी ज्यादा खामियां थीं कि राज्यपाल ने लोकार्पण से इनकार कर दिया था. राज्यपाल 8 जुलाई को एक बार फिर जोधपुर आएंगे. तब तक उन्होंने संविधान पार्क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.