ETV Bharat / state

जेएनयू के छात्रों ने जंतर मंतर पर नीट की परीक्षा को लेकर किया प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए छात्र - JNU students protest regarding NEET - JNU STUDENTS PROTEST REGARDING NEET

JNU students protest regarding NEET: दिल्ली के जंतर मंतर पर बुधवार को जेएनयू के छात्रों ने नीट परीक्षा को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कई छात्रों को हिरासत में भी लिया गया.

नीट की परीक्षा को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
नीट की परीक्षा को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 26, 2024, 10:42 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 10:58 PM IST

नीट की परीक्षा को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)

नई दिल्ली: नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इसी को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर बुधवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने नीट परीक्षा दोबारा कराने की मांग की. साथ ही आइसा और केवाइएस (क्रांतिकारी युवा संगठन) छात्र संगठनों के जुड़े लोगों ने जंतर मंतर पर धरना दिया. इस दौरान पुलिस से छात्रों की झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया.

दरअसल बुधवार को जंतर मंतर पर सैकड़ों की संख्या में छात्र हाथ में डफली एवं पोस्टर आदि लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उन्हें वहां प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी. छात्रों को हिरासत में लिए जाने के बाद भी उन्होंने केंद्र सरकार और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ लगातार नारेबाजी को जारी रखा.

यह भी पढ़ें- सवालों के घेरे में मंत्री भारद्वाज के सेक्रेटरी, नोट‍िस जारी कर मांगा सात द‍िनों के भीतर जवाब, जान‍िए पूरा मामला

छात्र संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा कि लगातार एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे हैं, लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस पर चुप बैठे हैं और उन्होंने इस पर कुछ नहीं किया है. उन्हें अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए और छात्रों के लिए नीट की परीक्षा दोबारा कराई जानी चाहिए. बता दें, देशभर में इस मुद्दे पर छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, विपक्ष भी इसे लेकर सरकार पर हमलावर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- युवती ने मिलने के लिए युवक को क्लब बुलाया, वेटर ने थमा दिया दो बियर का 37 हजार रुपए का बिल, जानें पूरा मामला

नीट की परीक्षा को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)

नई दिल्ली: नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इसी को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर बुधवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने नीट परीक्षा दोबारा कराने की मांग की. साथ ही आइसा और केवाइएस (क्रांतिकारी युवा संगठन) छात्र संगठनों के जुड़े लोगों ने जंतर मंतर पर धरना दिया. इस दौरान पुलिस से छात्रों की झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया.

दरअसल बुधवार को जंतर मंतर पर सैकड़ों की संख्या में छात्र हाथ में डफली एवं पोस्टर आदि लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उन्हें वहां प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी. छात्रों को हिरासत में लिए जाने के बाद भी उन्होंने केंद्र सरकार और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ लगातार नारेबाजी को जारी रखा.

यह भी पढ़ें- सवालों के घेरे में मंत्री भारद्वाज के सेक्रेटरी, नोट‍िस जारी कर मांगा सात द‍िनों के भीतर जवाब, जान‍िए पूरा मामला

छात्र संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा कि लगातार एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे हैं, लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस पर चुप बैठे हैं और उन्होंने इस पर कुछ नहीं किया है. उन्हें अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए और छात्रों के लिए नीट की परीक्षा दोबारा कराई जानी चाहिए. बता दें, देशभर में इस मुद्दे पर छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, विपक्ष भी इसे लेकर सरकार पर हमलावर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- युवती ने मिलने के लिए युवक को क्लब बुलाया, वेटर ने थमा दिया दो बियर का 37 हजार रुपए का बिल, जानें पूरा मामला

Last Updated : Jun 26, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.